पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाश का नहीं मिला सुराग

सात दिनों से तलाश, 10 हजार का घोषित है इनाम

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय देशी-विदेशी शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाले एक बदमाश का सात दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। बदमाश के एक साथी को गिर तार कर जेल भेजा जा चुका है।

कोयला फाटक शराब दुकान पर 2 नवंबर की रात मंहगी शराब देने की बात पर हुए विवाद में 2 बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंककर दहशत फैला दी थी। घटना में एक दुकान कर्मचारी और एक ग्राहक झुलस गये थे। कोतवाली पुलिस ने दुकान के सेल्समेन अरूण यादव की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था और कैमरों की मदद से एक की पहचान विपिन परिहार निवासी सुदामानगर और दूसरे की राहुल नानेरिया निवासी संख्याराजे प्रसूतिगृह के पीछे रहने वाले के रूप में की थी। दो

नों की गिर तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 2 दिन बाद पुलिस ने विपिन को हीरामिल की चाल क्षेत्र से गिर तार कर लिया था। जिसे न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जा चुका है। दूसरा बदमाश राहुल घटना के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस उसके कई ठिकानो और रिश्तेदारों के यहां दबिश मार चुकी है, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों से पूछताछ में पिछले सात दिनों से संपर्क नहीं होना सामने आया है। टीआई शैलेन्द्र शर्मा के अनुसार इनामी बदमाश की तलाश में एक टीम लगी हुई है।

Next Post

सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण, देर से आने वाले डॉक्टर्स की ली क्लास

Fri Nov 10 , 2023
15 से अधिक डॉक्टर्स बिना रजिस्टर में अटेंडेंस लगाए अनुपस्थित मिले उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में शुक्रवार को सिविल सर्जन द्वारा औचक निरीक्षण किया। जिसमें कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर चेक किए गए। इसमें ढेरों डॉक्टर्स को समय पर नहीं आना पाया गया। सिविल सर्जन ने डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की […]