पानी वितरण में लापरवाही पर दो अफसरों को नोटिस दिया, लाइनमेन का 15 दिन का वेतन कटेगा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में गंदा और मेटमेला पानी वितरण किए जाने की शिकायत सामने आने के बाद निगम आयुक्त ने कार्यपालन यंत्री मनोज खरात, उपयंत्री प्रहलाद मेहर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं लाइनमेन का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में गंदे पानी सप्लाई के साथ-साथ कम दबाव से जलप्रदाय होने की समस्या, कुछ स्थानों पर समय से वाल्व नहीं खुल पाने से पर्याप्त पानी सप्लाय नहीं होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नानाखेड़ा क्षेत्र महाकाल वाणिज्य सी सेक्टर का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रवासियों से चर्चा की गई एवं जलप्रदाय संबंधी समस्या का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा महाकाल वाणिज्य सी सेक्टर में निरीक्षण करते हुए जल प्रदाय व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जलप्रदाय के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लीकेज एवं क्षतीग्रस्त पाईप लाईन को चिन्हित किया जाकर उन्हे ठीक किया जाए। मटमेले पानी की सप्लाई ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Next Post

नृसिंहघाट के पास खड़ी कार का बदमाशों ने फोड़ा कांच

Sat Nov 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली का आगाज होते ही क्षिप्रा में दीपदान का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार-शनिवार रात 10.30 बजे एक परिवार की क्षिप्रा नदी पहुंचा था। जिनकी कार का कांच फोड़ बदमाशों वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। शिवाजी […]