निगम आयुक्त ने किया सोमतीर्थ कुण्ड एवं रामघाट का निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। आगामी 13 नवंबर सोमवार को सोमवती अमावस्या पर्व स्नान को दृष्टि रखते हुए निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा शनिवार को सोमतीर्थ कुण्ड एवं रामघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त द्वारा सोमतीर्थ का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि घाट पर पूरे समय सफाई अमला उपस्थित रहकर घाट की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगा साथ ही पर्व स्नान से पूर्व घाट पर सफाई व्यवस्था करवाई जाकर रंगाई पुताई के कार्य करवा लिए जाए, एवं घाट पर चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल हेतु टेंकर, चलित शौचालय इत्यादी आवश्यक व्यवस्था की जाए। पीएचई विभाग के कार्यपालन यांत्रिक एनके भास्कर द्वारा निरीक्षण के दौरान आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया गया कि सोमवती अमावस्या पर्व स्नान को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा का पानी त्रिवेणी नागफनी से क्षिप्रा में छोड़ा जाएगा जिसे श्रद्धालु साफ एवं स्वच्छ जल से स्नान कर सकेंगे।

खुले में कचरा फेंकते पाएं जाने पर किया 10 हजार का जुर्माना

झोन क्रमांक 6 अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज रोड़ बच्चा जेल के पास खुले क्षेत्र में सर्व संबंधित अशोक अग्रवाल, चिराग अग्रवाल द्वारा घर की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे की लगभग 8 से 10 बोरियों को सडक़ पर डालते हुए पाए जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे द्वारा 10 हजार का जुर्माना किया गया एवं समझाई दी गई। नगर निगम द्वारा निरंतर शहर की स्वच्छता को लेकर कार्य किया जा रहा है। नागरिकों से अपील है कि खुले क्षैत्र में कचरा ना फेक यदि खुले में कचरा फेकते पाए गए तो संबंधित पर स त रूप से चालानी कार्रवाई की जाएगी, घर से लिकलने वाला कचरा निगम द्वारा संचालित कचरा कलेक्शन वाहन में ही डाले एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे।

Next Post

बाइक वाशिंग करते समय युवक का लगा करंट, मौत

Sat Nov 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। सर्विस सेंटर पर बाइक वाशिंग कर रहे युवक को करंट लग गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी में रहने वाला मनोहर पिता […]
current death