मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं न करने के कारण पंचायत सचिव निलंबित

उज्जैन, अग्निपथ। जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत रूई एवं गुढा में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत गोयलाबुजुर्ग के मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत के सचिव अंतरसिंह बमनावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

इसी प्रकार श्री मीना ने जनपद पंचायत बडनगर की ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के दौरान ग्राम पंचायत इंगोरिया, मौलाना, कजलाना, सुंदराबाद एवं बालोदालक्खा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- बिजली, पानी, शौचालय एवं मतदान दलों को रूकने एवं उनके सशुल्क भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

पूरक ईवीएम का प्रथम और द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया

विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में 50 पूरक ईवीएम का प्रथम और द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान प्रेक्षकगण, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जानकारी दी गई कि रेण्डमाईजेशन के पूर्व इन मशीनों का एफएलसी किया जा चुका है। एफएलसी के पश्चात मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। जानकारी दी गई कि यह मशीनें रिजर्व में रखी जायेंगी।

Next Post

हरसिद्धि मंदिर में इटली से आई महिला के साथ वारदात

Tue Nov 14 , 2023
बदमाशों ने पर्स से निकाले 600 डालर, पासपोर्ट उज्जैन, अग्निपथ। धार्मिक यात्रा पर आए इटली के श्रद्धालुओं के दल में शामिल महिला के साथ हरसिद्धी मंदिर में वारदात हो गई। बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाकर पर्स में से 600 डालर चोरी कर लिये। पासपोर्ट और वीजा भी चोरी हुआ […]