उच्च शिक्षा मंत्री के अमर्यादित बोल- कांग्रेस प्रत्याशी को गाडऩे की धमकी दी, बोले-कांग्रेसियों तुम्हारी औकात क्या है

टावर पर रैली में उज्जैन दक्षिण के प्रत्याशी मोहन यादव ने संयम खोया, कांग्रेस समर्थकों को बोले-जहां से आए हो वहीं भेज देंगे

उज्जैन, अग्निपथ। मतदान के 48 घंटे पहले उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने अपना संयम खो दिया और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गाडऩे की धमकी दे डाली।

मंगलवार को फ्रीगंज में टावर चौराहे पर शाम पांच बजे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने कहा कि सुन लो कांग्रेसियों और उनके चमचो तु हारे पते नहीं लगेंगे, कहां से आए कहां जाओगे, तुमको चार-चार बार उज्जैन की जनता ने धूल चटाई है। अभी भी तु हारी औकात ठिकाने नहीं आई है। तु हारे लग्गू भग्गू आगे-पीछे घूम रहे हैं। ये मुंह और मसूर की दाल। दिन्होंने जीवन में उलटे-सीधे कामों के अलावा कोई रास्ता नहीं देखा, गुंडागंर्दी के अलावा कोई काम नहीं किया। आज भोले बनकर बगला भगत बनके आए हो। जनता तुमको छोडऩे वाली नहीं है। जहां से आए हो वहां भेजेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव यहीं नही रुके बल्कि बोले-उज्जैन के विकास में अडंग़ा लगाओगे, तु हारे बाप ने दूध पिलाया है। तु हारी औकात क्या है। बाबा महाकाल के मंदिर के माइक को बंद कराओगे, अरे बाबा महाकाल तुमको छोडऩे वाला नहीं है। जहां से आए हो वहीं गाड़ देंगे। कोई छोडऩे वाला तुमको नहीं है। कौन सी दुनिया में रहते हो। किनके नशे में रहते हो। कौन सी गुंडागर्दी की दुकान खोलोगे, अभी तो यही मालूम नहीं है कि भय्या उज्जैन दक्षिण कहां है।

उज्जैन का दक्षिण और गांव और शहर कहां तक बढ़ गया है। मेडिकल खोलने की बात करते हैं इंजीनियरिंग में नहीं खोलेंगे, हमारे पास देवास गेट में खोलेंगे। यह मालूम ही नहीं कि वह उत्तर में है या दक्षिण में है। कहां कालेज खोलना चाहिए। जिसको भूगोल नहीं मालूम वह चुनाव लडऩे आ गया। एक दिल्ली में पप्पू और एक उज्जैन में पैदा हो गए। जरा देखों तो सही क्या कह रहे हैं। इससे पहले सांसद अनिल फिरोजिया और अन्य नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया था।

Next Post

महिदपुर के निर्दलीय प्रत्याशी प्रतापसिंह आर्य पर प्राणघातक हमले का मुकदमा खारिज

Tue Nov 14 , 2023
हाईकोर्ट से मिली राहत महिदपुर, अग्निपथ। जिले की महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह चुनावी माहौल चल रहा है और उसी के मद्देनजर आरोप प्रत्यारोप को लेकर राजनीति गरमा गई है। जहां भाजपा के विधायक ने अपनी सरकार को अंधेरे में रख प्रशासन का भरपूर उपयोग कर खुद की हार […]