छात्रा को शादी का झांसा देकर एक साल तक किया दुष्कर्म

झालावाड़ बुलाकर भी बनाए शारीरिक संबंध, केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। किराए के मकान में रहने वाली छात्रा के साथ झालावाड़ के युवक ने शादी का झांसा देकर सालभर तक दुष्कर्म किया। छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो उसे छोडक़र भाग निकला। छात्रा की शिकायत पर चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

चिमनगंज थाना एसआई आरआर चौहान ने बताया कि सालभर पहले देवास की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा पढ़ाई के लिये उज्जैन आई थी। विराटनगर में कमरा किराए से लेकर पढ़ाई कर रही थी। जहां उसकी पहचान राजस्थान के झालावाड़ में रहने वाले युवक अमन पिता युनूस खान से हो गई। अमन रिश्तेदारी में विराटनगर आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान अमन ने छात्रा को प्रपोज किया और शादी का झांसा दिया। छात्रा उसकी बातों में फंस गई।

अमन ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिये। कुछ दिनों बाद छात्रा को झालावाड़ ले गया और वहां भी खेत पर बने मकान में शोषण किया। उसके बाद वह छात्रा के साथ उज्जैन आ गया। अमन अपने रिश्तेदारों के यहां कुछ दिनों तक रूका और छात्रा से मिलता रहा।

छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो पहले तो परिवार से बातचीत करने की बात कहीं और बाद में मुकर गया। वह छात्रा को छोड़ झालावाड़ चला गया। छात्रा को अपने साथ गलत होने का अहसास हुआ तो उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाना पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण करने के बाद मामले में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक टीम अमन की तलाश में झालावाड़ रवाना की जाएगी।

Next Post

इंगोरिया रोड पर पलटा कंटेनर, चालक की मौत

Wed Nov 15 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। तेजगति से दौड़ता कंटेनर बुधवार सुबह इंगोरिया रोड पर पलटी खा गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। उन्हेल पुलिस ने मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी है। उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 5.30 बजे ग्राम पासलोद इंगोरिया रोड पर कंटेनर […]