उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 29 तरह की दवाओं की कीमतें तय कर आम लोगों को राहत दी है। पिछले महीने भी एनपीपीए ने 51 तरह की दवाओं के दाम कम किए थे। रॉ मटेरियल के घटते दाम को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। 29 दवाओं के दाम तय करने से जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
डायबिटीज (शुगर), ब्लड प्रेशर (बीपी), एसिडिटी, बुखार – दर्द, एलर्जी सहित अस्थमा के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। शुगर की दवा 14 फीसदी तो बीपी की गोलियां 21 फीसदी तक सस्ती होंगी। पिछले महीने भी शुगर की कुछ गोलियां 40 फीसदी तक सस्ती की गई थीं। हालांकि इस बार जो फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं वे पिछली बार से अलग हैं। बुखार – दर्द की गोलियां 15 फीसदी, गैस एसिडिटी की गोलियां 35 तो अस्थमा की दवाएं 22 फीसदी तक सस्ती होंगी। 25 नवंबर के बाद से नए रेट से दवाएं मिलेंगी।
ब्लड प्रेशर की स्ट्रिप अब 212 में मिलेगी
एक मेडिकल संचालक ने बताया, नोटिफिकेशन जारी होने के दिन से ही दवाओं का उत्पादन नई दरों से होता है। बीपी की 15 गोलियों की जो स्ट्रिप अभी 270 रुपए में मिल रही है, वह अगले महीने से 212 रुपए में मिलेगी। 21 फीसदी तक दाम कम हुए हैं। डायबिटीज की गोलियों की जो स्ट्रिप (10 गोली) 112 रुपए की है, उसकी नई दर 96 रुपए होगी। 14 फीसदी दाम कम होंगे। एलर्जी की 100 एमएल की बॉटल के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा। 20 रुपए वाला आई ड्रॉप भी उसी दर से मिलेगा। नोटिफिकेशन में 12 दवाएं डायबिटीज से जुड़ी हैं। तीन बीपी, चार फीवर और दर्द व तीन विटामिन की हैं। बाकी ग्लूकोस बॉटल, आई ड्रॉप, कफ एंड कोल्ड, आयरन, अस्थमा और गैस एसिडिटी से जुड़ी दवाएं हैं।
अस्थमा की दवाओं में 22 प्रतिशत तक राहत
मेडिकल संचालकों ने बताया अस्थमा से जुड़ी गोलियों के जो दाम तय किए गए हैं, उनकी 30 गोलियों की स्ट्रिप अभी 503 रुपए में आती हैं, उसके दाम 390 रुपए होंगे। 22 फीसदी तक दाम कम हुए हैं। एसिडिटी से जुड़ी दवा के दाम 35 फीसदी तक कम हुए हैं। 140 रुपए में आने वाली 15 गोलियों की स्ट्रिप 92 रुपए में मिलेगी। विटामिन की गोलियों के दाम में बदलाव नहीं है