उज्जैन, अग्निपथ। तेजगति से दौड़ता कंटेनर बुधवार सुबह इंगोरिया रोड पर पलटी खा गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। उन्हेल पुलिस ने मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी है।
उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 5.30 बजे ग्राम पासलोद इंगोरिया रोड पर कंटेनर क्रमांक एमपी 46 बी यू 0219 अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गया। हादसे के बाद कंटेनर के नीचे चालक दब गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कंटेनर को खडा किया। जिसके नीचे दबे चालक को बाहर निकालने पर उसकी मौत होना सामने आया।
चालक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान सिकंदर पिता हनीफ निवासी बलरामपुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। उनके आने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कंटेनर खाली होना सामने आया है, लेकिन यह सामने नहीं आ पाया कि कहां से कहां जा रहा था। परिजनों के आने पर मृतक के संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने आ पायेगी। टैंकर नबंर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।