कैमरे में दिखे कैद, 6 लाख नगद और 14 लाख के आभूषण चोरी
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात दो बदमाशों ने आभूषण व्यापारी के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश कैमरे में कैद दिखाई दिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि पटनी बाजार में आभूषण की दुकान संचालित करने वाले सुदर्शन सोनी का मकान कोठारी गली में बना हुआ है। जहां भाई प्रशांत सोनी के साथ निवास करते है। बुधवार को प्रशांत सोनी परिवार के साथ इंदौर चले गये थे। सुदर्शन सोनी भी मकान का ताला लगाकर नानाखेड़ा स्थित मकान पर चले गये। गुरूवार दोपहर कोठारी गली पटनी बाजार में उनके मकान के आसपास रहने वालों ने ताला टूटा देखा और सुदर्शन सोनी को सूचना दी।
वह कोठारी गली पहुंचे तो चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। इस दौरान पता चला कि चोरों ने ताला तोडऩे के बाद पलंग पेटी में रखे 6 लाख से अधिक नगद, डेढ़ सौ ग्राम सोने के आभूषण और पांच किलो चांदी के आभूषण चोरी किये गये।
बदमाशों ने करीब 20 लाख से अधिक की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें 2 बदमाश सूटबूट पहले दिखाई दिये है। दोनों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। वारदात को रात 3.30 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।