उज्जैन, अग्निपथ। धार्मिक नगरी में मंदिरों के आसपास श्रद्धालुओं की कारो का कांच फोडक़र होने वाली वारदात कम नहीं हो रही है। गुरुवार को मंगलनाथ मंदिर के पास इंदौर से आये श्रद्धालु की कार का कांच फोडक़र मोबाइल और पर्स चोरी किया गया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के सुंदरनगर में रहने वाला राहुल पिता कैलाश सिकरवार परिवार के साथ मंगलनाथ मंदिर दर्शन करने आया था। मंदिर के समीप ही कार खड़ी करने के बाद दर्शन करने चला गया। कुछ देर में वापस आने पर साइड का कांच फूटा दिखाई दिया।
कार में रखा लेडिस पर्स गायब था। जिसमें मोबाइल फोन और 25 सौ रुपये नगद रखे थे। राहुल की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाश का सुराग तलाशने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएगें।
गौरतलब हैे कि बुधवार को महाकाल मंदिर दर्शन करने महू से आये अंशुल पिता दिनेश तिवारी की पार्किंग में खड़ी कार का कांच फोडक़र बदमाशों ने एक मोबाइल, कान के टॉप्स और नगद 15 सौ रुपये चोरी कर लिये थे। इससे पहले नृसिंहघाट के पास बदमाशों ने कार का कांच फोडक़र वारदात को अंजाम दिया था। लगातार वारदातों के बाद पुलिस मामले दर्ज कर रही है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि वारदात को शहर के आसपास डेरा डालने वाले कंजर-पारदी गिरोह के नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जो मंदिरों के आसपास बैलून, पूजन सामग्री बेचने के साथ भिक्षावृति का काम करते है, जिसकी आड़ में मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते है।
पूर्व में महाकाल थाना पुलिस ने बडऩगर मार्ग पर डेरे में रहने वाले पारदी-कंजर गिरोह के नाबालिगों को हिरासत में लिया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
आईटीआई छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। आईटीआई छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान बीती रात निजी अस्पताल में मौत हो गई। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है।
माकड़ोन में रहने वाला अल्फेज पिता शहजाद गोरी (18) कुछ सालों से पांड्याखेड़ी में किराये का मकान लेकर आईटीआई से इलेक्ट्रिकल्स का कोर्स कर रहा था। उसके साथ बड़ा भाई फैजान भी रहता था। बुधवार को भाई बाजार गया था, जहां से देर शाम लौटा तो उसने अल्फेज को बेसुध हालत में पाया। उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर जाने पर डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की बात कहीं और भर्ती किया।
कुछ देर चले उपचार के बाद रात 2 बजे के लगभग अल्फेज की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के अनुसार अल्फेज आईटीआई में 2 बार फेल हो चुका था, जिसके बाद से वह तनाव में रहने लगा था। संभवत: इसी के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किये जाने का कारण सामने आ पायेगा। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
क्षिप्रा नदी से मिली युवक की लाश
गुरुवार दोपहर क्षिप्रा नदी से महाकाल पुलिस ने लोगों की सूचना पर एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिना त नहीं हो पाई है। उसके कपड़े घाट से मिले है। संभावना है कि वह नहाने के लिये नदी में गया होगा, उसी दौरान डूबा है। कपड़ों से कोई दस्तावेज नहीं मिला है। युवक बाहरी होना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। शिनाख्त नहीं होने पर अंतिम संस्कार कराया जाएगा।