बडऩगर, अग्निपथ। स्वामी विवेकानंद चौराहा से आगे उज्जैन रोड़ स्थित कृषि आदान की एक दुकान से दो बदमाशों ने दुकान संचालक को झांसे में लेकर गल्ले में रखे हजारों रूपये पर हाथ साफ कर बाईक से रफुचक्कर हो गये। वारदात के तुरंत बाद ही दुकान संचालक को पता लगा तो उक्त झांसे बाजोट को इधर – उधर तलाश किया तो कुछ पता नही चला। हालाकि दोनो बदमाश की करतूत दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई।
घटना के बाद फरियादी ने थाने पहुंच कर घटना का पुरा माजरा सुनाया। जिसके बाद वारदात के दर्ज होने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर सीसी टीवी फुटेज खंगाले लेकीन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने न ही फरियादी से आवेदन लिया व न ही कोई प्राथमिकी दर्ज की है।
30 हजार की लगाई चपत
उज्जैन रोड पर जाट श्री ट्रेडर्स के नाम से कृषि आदान की दुकान है। जिसका संचालन पिता – पुत्र मिलकर करते है। बुधवार को पिता बद्रीलाल जाट दुकान पर बैठै थे । इसी दौरान दो लोग ग्राहक बनकर आऐ जिन्होने भिण्डी का बीज मांगा तो जाट ने बीज दे दिये जिसे दोनो देखने लग गये।
वही दो अन्य ग्राहक भी आऐ जिन्हे जो आदान चाहिए था वह दे दिया और वह चले भी गये। किन्तु पहले से मौजूद बीज वाले ग्राहक जो खड़े थे उन्होने रुपये दे दिये और जाने लगे। इन्ही मे से एक व्यक्ति वापस आया ओर 100 रू खुल्ले मांगने लगा जिस पर जाट ने गल्ला खोलकर रू देने की प्रक्रिया शुरू की थी कि बस इसी दौरान उक्त युवक ने गल्ले में रखे रू पर हाथ साफ कर दिया व दुकान के नीचे बाइक पर खड़े व्यक्ति के साथ रफुचक्कर हो गये।
यहां से विवेकानंद प्रतिमा के यहां कुछ देर खड़े रहे व रूनीजा रोड की और चले गये। गल्ले में लगभग 30 रू होना बताया जा रहा है। घटना लगभग 4 बजे की बताइ जा रही है। पुत्र पंकज जाट का कहना है कि सीसी टीवी फुटेज से पुलिस को अवगत कराया है। जिसमें दोनो झांसे बाज स्पष्ट दिखाई दे रहे है। पुलिस को झांसे बाजो को गिरफ्त में लेना चाहिए ताकि व और अन्य कहीं वारदात न कर सके।