ईवीएम पर लगाया आरोप, वोट डालने पहुंचे मतदाता पर प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को मतदान के दौरान एक मतदाता ने ईवीएम मशीन पर झूठे आरोप लगा दिये। जांच के बाद आरोप निराधार होने पर पुलिस ने मतदाता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

नागदा थाना पुलिस ने बताया कि नागदा-खाचरौद विधानसभा मतदान केन्द्र क्रमांक 119 फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करने के लिये गोविंद पिता मोडसिंह सोलंकी (42) निवासी प्रकाश नगर पहुंचा था। मतदान करने के बाद उसने पीठासीन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई कि वोट कांग्रेस को दिया था। वीवीपीएटी मशीन में पर्ची भाजपा के वोट की निकली है।

शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी ने मतदान रोक ईवीएम मशीन की जांच शुरू की। मतदाता के आरोप पर पुलिस भी पहुंच गई थी। अधिकारियों के सामने वोट टेस्ट किया गया। जिसमें सामने आया कि मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट किया है, पर्ची उसी प्रत्याशी के पक्ष की है और वोट सही पाया गया।

जिसके चलते मतदाता के खिलाफ पीठासीन अधिकारी ने झूठी शिकायत देने पर मामला दर्ज करने की बात कहीं और नागदा थाना पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपा। पुलिस ने मामले में मतदाता गोविंद के खिलाफ लोक सेवक को झूठी सूचना देने के मामले में धारा 177 भादवि का प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

भारी बर्फबारी का इंतजार, तापमान में फिर गिरावट

Fri Nov 17 , 2023
उत्तरी हवाओं की गति भी कम, उतार चढ़ाव बना रहेगा उज्जैन। उत्तरी क्षेत्र में फिलहाल बर्फबारी कम हो रही है, जिसके चलते तेज ठंड का दौर अभी तक नहीं आ पाया है। जब तक बर्फबारी तेज नहीं होती है, तब तक ऐसे ही मौसम से रूबरू होना पड़ेगा। ऐसा कहना […]