नागदा जंक्शन। पुलिस थाने से महज बीस फीट की दूरी पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने गदर मचाया और दो वाहनों के कांच फोड़ दिए। सुबह होने पर वाहन मालिकों ने पुलिस में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने मांग की।
सुभाष मार्ग पर स्थित महेश पिता टीकाराम टटावत के निजी प्लाट पर खड़े वाहन नंबर एमपी-13-सीडी-2015 के कांच बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फोड़ दिए, कांच फोड़ के बाद अज्ञात बदमाश कार में रखे चार्जर सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए। वाहन मालिक महेश टटावत ने शुक्रवार को पुलिस थाने में शिकायत की, शिकायत में बताया कि पुलिस थाने के मुख्य द्वार पर लगे कैमरे में पुरी घटना कवर हो रही है, पुलिस फूटेज चैक करेगी तो आरोपियों को खुलासा हो सकता है।
इसी तरह आदित्य पिता दिलीप छिपानी ने भी शिकायत की, जिसमें आदित्य ने बताया कि वाहन नंबर जेजी-०६-एफक्यु-८२६० के वाहन अज्ञात बदमाश ने फोड़े, आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाए।