बदनावर, अग्निपथ। बीती रात पीथमपुर की ओर से मतदान करने अपने गांव बिडवाल आ रहा परिवार कानवन से कुछ दूर अमोदिया गांव के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया। परिवार तीन पहिया ऑटो रिक्शा में गांव जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में माता-पिता व दो बच्चे घायल हो गए। लडक़ी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका नाम मधुबाला पिता शंभूलाल बागरी 18 बताया गया है। जबकि उसके पिता शंभूलाल 42, मां लालाबाई 40, भाई शिवम 16 घायल हुए। निजी वाहन से इलाज के लिए बदनावर अस्पताल लाया गया। जहां लडक़ी को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ। शुक्रवार सुबह लडक़ी का पीएम करने के बाद शव घर वालों के सुपुर्द किया। अभी हादसे का कारण पता नहीं चला है। बदनावर पुलिस ने पीएम करवाने के बाद मर्ग डायरी कानवन थाना भिजवाई है।
मतदान के बाद बुजुर्ग महिला की अटैक आने से हुई मौत
नलखेड़ा। नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम धरोला में मतदान करने आई एक 65 वर्षीय महिला का मतदान के बाद हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम धरोला में ग्राम की ही मतदाता काशीबाई पति भेरूलाल मालवीय उम्र 65 वर्ष मतदान करने मतदान केंद्र पर गई थी। मतदान के बाद जब घर लौट रही थी तभी अचानक चक्कर आने से महिला गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई
०००