मंडी में 8551 रुपए क्विंटल बिकी दीपावली पर मुहूर्त की खरीदी पर सोयाबीन

उज्जैन, अग्निपथ। दीपावाली के उपलक्ष्य में उज्जैन कृषि उपज मंडी में मुहुर्त पर खरीदी हुई। सोयाबीन 8551 रुपए प्रति क्विंटल में नीलाम हुआ। गेंहू 3651 रुपए, मक्का 5101, ज्वार 4551 और डॉलर चना 16113 रुपए प्रति क्विंटल नीलाम हुआ। इस दौरान उज्जैन अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने कहा कि मंडी किसानों की वजह से ही चल रही है किसान अन्नदाता है।

उनकी उपज आने से मंडी और उज्जैन शहर में रौनक रहती है। सभी व्यापारियों को कोशिश करनी चाहिए कि उनकी उपज की नीलामी ईमानदारी से हो , तौल में भी किसी तरह की गड़बड़ी न हो यह व्यापारियों की जि मेदारी है । वहीं अब बड़ा कांटा लगने के किसानों की जि मेदारी बनती है कि वह सही तरीके से भरी ट्राली खाली का वजन कराएं । इसके अलावा उनकी उपज में भी अंतर नहीं होना चाहिए, जैसा अनाज ऊपर हो वैसा ही नीचे से भी निकालना चाहिए। इससे दोनों पक्षों का भरोसा आपस में बना रहता है ।

उन्होंने ह माल तुलावटी संघ की ह माली दर बढ़ाने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि जब भी मंडी में अनाज तिलहन संघ के व्यापारियों और तुलावटियों की बैठक होगी ह माली की दर बढ़ा दी जाएगी। इससे पहले प्रकाश तल्लेरा, हजारीलाल मालवीय, अनिल गर्ग आदि ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम के बाद मंडी में भगवान गणेश जी का आरती सभी व्यापारियों ने की। इसके बाद अन्नकूट का भोग लगाया गया।

इनके नाम खुले थे ड्रा में

पहले ड्रा निकाला गया था सोयाबीन नीलामी के लिए जवासिया के राजेश का ड्रा निकला, गेहूं में संतोष कुमार पंवासा, ज्वार भेरूगढ़ के बद्रीलाल, आजमपुरा के चंदर सिंह का ड्रा निकला। मंडी समिति के महेंद्र जैन ने बताया कि सोयाबीन के लिए 53, गेहूं के लिए 4, मक्का के लिए 1, ज्वार के लिए 1 और चना के लिए चार किसानों के नाम ड्रा में शामिल किए गए थे।

पर्ची के जरिए ड्रा निकाला गया था। नीलामी में सोयाबीन खंडेलवाल सेल्स आर्गेनाइजेशन, गेहूं लखन इंटरप्राइजेस, मक्का युवराज ट्रेडर्स, ज्वार एसआरएस इंटरनेशनल और चना डालर राकेश कुमार प्रदीप कुमार ने खरीदा है। वहीं सब्जी मंडी में लहसुन की नीलामी 21000 में रामगढ़ के किसान दशरथ और जलालखेड़ी के पवन पाटीदार की प्याज की नीलामी 7001 में हुई। लहसुन जलालउद्दीन कुतुबुद्दीन और प्याज भारत ट्रेडर्स ने खरीदी है।

Next Post

कड़ी सुरक्षा में रखा प्रत्याशियों का भविष्य

Sat Nov 18 , 2023
ईवीएम की सुरक्षा में 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी 24 घंटे करेंगे, सीसीटीवी से लेस किया पूरा परिसर उज्जैन, अग्निपथ। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को संपन्न हुए मतदान के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ देर रात तक लौटने लगे। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग […]

Breaking News