हादसा टला: उज्जैन में सोयाबीन से लदा ट्रक पलटा, पास से गुजर रही कार चपेट में आने से बची

  • जरूरत से ज्यादा बोरे लदे होने से पलटा ट्रक

उज्जैन। यहां से करीब 25 किमी दूर उन्हेल रोड पर बुधवार देर रात एक ट्रक पलट गया। ट्रक में सोयाबीन की बोरियां लदी थीं। हादसे में पास से गुजर रही एक कार ट्रक की चपेट में आने से बच गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई। उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन कृषि उपज मंडी से सोयाबीन की 340 बोरे लादकर ट्रक एमपी 14 एनबी 0309 रात करीब दो बजे नागदा के लिए निकला। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के रुईगड़ा गांव के पास पहुंचने पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को पलटता देख ड्राइवर गोरेलाल कूद गया। बताया जाता है कि हादसे के दौरान नागदा जा रही एक कार ट्रक की चपेट में आने से बच गई। कार में चार लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे जाने दिया गया। ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में आवश्यकता से अधिक बोरे लदे थे जिसके कारण हादसा हुआ।

Next Post

गोल्ड तस्करी: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 10.14 लाख रुपए मूल्य का सोना, ट्रॉली पर तार के रूप में फ्रेम करके लाया था युवक

Thu Jan 28 , 2021
जयपुर। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज कार्रवाई करते हुए 10.14 लाख रुपए मूल्य का सोना पकड़ा है। सोना लाने वाला यात्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से जयपुर आया था। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली जाने वाला था। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 201 ग्राम […]