शाम को कलाल राय समाज ने निकाला चल समारोह-शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ भोज का आयोजन
उज्जैन, अग्निपथ। पंचायत कलाल राय समाज द्वारा आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती के अवसर पर रविवार को राय समाज धर्मशाला में पूजन एवं छप्पन भोग लगाए गए तथा शाम को चल समारोह निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।
भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की जयंती पर कलाल राय समाज द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया गया। रविवार की सुबह निजातपुरा स्थित राय समाज की धर्मशाला में भगवान सहस्त्रबाहू को छप्पन भोग लगाए गए जिसके दर्शन दिनभर समाजजनों के द्वारा किए गए। वहीं शाम को राय समाज की धर्मशाला से समाज का चलसमारोह निकाला गया जो क्षीरसागर, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, कंठाल होते हुए वापस समाज की धर्मशाला पर जाकर संपन्न हुआ।
इसके बाद महाकाल परिसर हीरा मिल रोड पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पंचायत कलाल राय समाज अध्यक्ष रमेश राय एवं उपाध्यक्ष प्रकाश राय ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे समाज की निजातपुरा स्थित धर्मशाला में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का पूजन-अभिषेक किया गया और उसके बाद छप्पन भोग का आयोजन किया गया। दोपहर में 11 से 1 बजे तक महिलाओं एवं युवतियों के लिए रांगोली, मेहंदी एवं चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रात्रि 8 बजे महाकाल परिसर हीरा मिल रोड पर शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2023 में उच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया तथा समाज के भोज का आयोजन रखा गया। अध्यक्ष रमेश राय, अमरचंद राय, प्रकाश राय, प्रमोद राय, शैलेन्द्र राय, विजय राय, राजू राय, सुरेश राय मामा, गणेश राय, संतोष राय, नरेश राय, आशीष राय, दीपक जायसवाल, दुर्गालाल राय सहित समस्त भगवान सहस्त्रार्जुन जयंती आयोजन समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।