औद्योगिक क्षेत्र भगतपुरी में गुजरात गैस के प्लांट में आग

ग्रेसिम, लैंक्सेस, नगरपालिका के टैंकर से आग को बुझाया गया

नागदा, अग्निपथ। औद्योगिक क्षेत्र भगतपुरी स्थित राघवेंद्र इंजीनियरिंग में आगजनी के कारण क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। औद्योगिक क्षेत्र में आगजनी से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंधन नहीं होने के कारण आग ने विकराल रुप ले लिया। ग्रेसिम, लैंक्सेस की फायरकर्मियों ने आगजनी को नियंत्रित किया। इस दौरान मंडी, बिरलाग्राम टीआई सहित भारी पुलिस बल एवंप्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टीआई ने गुजरात गैस के कर्मचारियों को लापरवाही के मामले में फटकार लगाई।

औद्योगिक क्षेत्र में राघवेंद्र इंजीनियरिंग का परिसर गुजरात गैस ने किराए से ले रखा है जिसमें पाईप लाईन का कार्य करने के साथ बड़ी मात्रा में रॉक सीट का स्टोर कर रखा था, रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे परिसर में आगजनी लगना शुरु हुई, लेकिन आगजनी को नियंत्रित करने के लिए परिसर में कोई प्रबंधन नहीं होने से आगजनी ने बड़ा रुप ले लिया। आगजनी के दौरान लगातार विस्फोट होन की आवाज आती रही, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।

प्रारंभिक रुप में कर्मचारियों ने नल के पाईप से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बिजली गुल होने से मोटर पम्प बंद हो गया। एक मीडियाकर्मी ने मामले से वरिष्ठ अधिकारियेंा को अवगत कराया। ग्रेसिम उद्योग के जनसम्पर्क अधिकारी संजय व्यास, लैंक्सेस उद्योग के हेमंत सोनी ने उद्योग के फायर बिग्रेड को मौके के लिए रवाना किया। प्लांट के कर्मचारियों का कहना था कि नगरपालिका की फायर बिग्रेड खराब होने पर दो टैंकर नगरपालिका ने मौके पर भेजे।

आग के दौरान लगभग आधा दर्जन एलपीजी गैस के सिलेंडर एक कमरे से तत्काल बाहर निकाले, ताकि घटना बड़ा रुप नहीं ले सके। प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि आगजनी के दौरान एक बड़ी क्रेन को तुरंत बाहर निकाला, अन्यथा क्रेन भी आग लग सकती थी। प्लांट में रॉक सीट का स्टॉक था, जिसके कारण आगजनी को नियंत्रित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आगजनी की सूचना मिलते ही एसडीएम एसएन सोनी, टीआई नलिन बुधौलिया, टीआई पिंकी आकाश बिरलाग्राम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

आग को नियंत्रित करने में ग्रेसिम उद्योग के फायरकर्मी जतनसिंह शेखावत, ओमप्रकाश पंवार, ओम मिश्रा, नरेंद्रसिंह, लैंक्सेस उद्योग के विकास वर्मा, नितेश चौधरी, ओमप्रकाश, नगरपालिका के मनीष शर्मा, विक्की सिंह, राकेश परमार, दुर्गेश गेहलोत की भूमिका सराहनीय रही। आगजनी के मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई बुधौलिया ने गुजरात गैस के स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई।

Next Post

लेनदेन के विवाद में पीटकर कुए में फेंका, मौत

Sun Nov 19 , 2023
रुपए वसूली के लिए धमकाते थे, तीनों आरोपी गिरफ्तार, जुलूस निकाला इंदौर, अग्निपथ। राजेंद्र नगर में तेजपुर गड़बड़ी पुलिया से युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पहले उसे पीटा फिर कुए में धक्का दे दिया। इससे युवक की मौत हो गई। हत्या के पीछे लेन-देन के विवाद की […]