उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव का मतदान होने के बाद पुलिस ने फिर से वाहन चैकिंग अभियान की शुरूआत कर दी है। वाहनों की जांच के साथ संदिग्धों से भी पूछताछ कर धरपकड़ की जा रही है।
एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहा पर वाहन चैकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। चुनाव को देखते हुए कुछ दिनों तक पुलिस की रूटिंग चैकिंग थम गई थी, लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देशन होने वाली चैकिंग जारी थी। अब चुनाव में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके चलते एक बार फिर से वाहनों की चैकिंग का अभियान शुरू कर दिया गया है। सभी थानों की पुलिस अपने क्षेत्र के प्रमुख चौराहा पर वाहनों की जांच कर रही है।
बीती रात 36 वाहन को नियमों का उल्लघंन करते पकड़ा गया। जिनके खिलाफ 14 हजार रूपये जुर्माने की कार्रवाई की गई है। चैकिंग के दौरान संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। संदेह होने पर थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है। चैकिंग अभियान के दौरान 31 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आगामी दिनों में भी चैकिंग अभियान पूरे शहर में जारी रहेगा।
नमकीन फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान
उज्जैन, अग्निपथ। शंकरपुर इलाके में बुधवार दोपहर नमकीन की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से वहा रखा सामान और मशीनों को नुकसान पंहुचा। जिससे लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है।
बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे शंकरपुर-सुरजनवासा मार्ग पर किसान फ़ूड इंडस्ट्रीज की नमकीन और चिप्स बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग के कारण फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है। आग पर काबू करने पहुंची दमकल की तीन गाडिय़ों ने फैक्ट्री का शेड तोडक़र बमुश्किल आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझती उससे पहले लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।
दमकल कर्मी अंकित राजपूत ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दो किमी दूर से आग का धुंवा दिख रहा था। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत की। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि करीब आग से करीब 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।