प्रशासन ने सील किया गोदाम
नलखेड़ा, अग्निपथ। रात के अंधेरे में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जिले से बाहर भेजे जाने की सूचना पर प्रशासन की टीम ने अचनाक धावा बोलकर कालाबाजारी पर लगाम लगाने में सफलता पाई है। अवैध रूप से परिवहन कर बालाघाट भेजा जा रहे ट्रक में लगभग 350 क्विंटल चावल भरा हुआ था। जिसे प्रशासन द्वारा जप्त किया गया।
तहसीलदार प्रीति भीसे ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल लोड हो रहा है। जो विक्रय हेतु बालाघाट जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद ढोके के निर्देशन में भेंसोदा मार्ग पर स्थित रुद्राक्ष कॉलोनी के पास दर्शन जैन पिता ऋषभ जैन के गोदाम पर चावल से भरा हुआ ट्रक जब्त किया। ट्रक में करीबन 648 बोरियों में लगभग 350 क्विंटल चावल भरा था ट्रक को रात में ही जप्त कर पुलिस थाने पर खड़ा किया गया।
गोदाम से भी चावल बरामद
तहसीलदार ने बताया कि उक्त व्यापारिक के गोदाम पर रखा 50 क्विंटल चावल भी जप्त कर व्यापारी के गोदाम को सील किया गया। इस प्रकार कल 400 क्विंटल चावल जप्त किया गया। वही एमपीएसईएससी की छाप लगे तीन बारदान भी जप्त किए गए। उक्त चावल प्रथम दृष्टया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल है जो सैंपल हेतु भेजा गया है। उक्त कार्रवाई राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
भैंसोदा रोड स्थित एक व्यापारी के गोदाम पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल ट्रक में लोड हो रहा था। इस पर 400 क्विंटल चावल जप्त कर व्यापारी का गोदाम सील किया गया है। आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।
– मिलिंद ढोके, अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर-नलखेड़ा