प्रशांति प्रबंध संस्थान में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए लगा हाट बाज़ार

उज्जैन, अग्निपथ। प्रशांति प्रबंध संस्थान में हाट बाज़ार – उद्यमिता मेले का आयोजन किया गया। हाट बाज़ार का उद्देश्य संस्थान के सभी विद्यार्थियों में उद्द्यमिता का विकास करना और उसके विभिन्न पहलुओं से अवगत करना था। उद्द्यमिता मेले का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष एलएल गुप्ता तथा उपाध्यक्ष सीए अवनीश गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों के लगभग 14 स्टाल्स लगाए गए। उत्पादों में खाद्य उत्पाद, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प एवं विभिन्न प्रकार के गेम्स शामिल थे। संस्थान के निदेशक डॉ सुयश झवर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में उद्द्यमिता का विकास होता है जो देश की आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक होता है।

कार्यक्रम के संयोजकद्वय प्रो. करन जेठवानी एवं प्रो स्नेहा उपाध्याय ने बताया कि यह आयोजन मार्केटिंग क्लब तथा एच आर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिससे विद्यार्थी मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स तथा फाइनेंस के विभिन्न पहलुओं को समझते है तथा उसे प्रायोगिक रूप से अमल में लाते है।

इस अवसर पर प्रशांति समूह संस्थान के सभी प्राचार्यगण, उपप्राचार्यगण, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने इसका भरपूर लाभ लिया। हाट बाज़ार के सफल आयोजन में प्रो. सागर माहेश्वरी, डॉ. सुमित सोनी, प्रो. रिमझिम पंड्या, एश्वेल फिलिप, इशिता जाधव एवं विनीता मरमट का विशेष सहयोग रहा।

सुधा राठौर को नई दिल्ली में मिला इंदिरा गांधी समरसता सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इंदिरा गांधी की जयंती पर नई दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट सभागृह में उज्जैन निवासी सुधा राठौर को इंदिरा गांधी समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया है।

19 नवंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरेंद्रनाथ के प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद श्री महावीर प्रसाद तौड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 28 से 31 दिसंबर तक नेपाल काठमांडू में जी-20 समरसता सम्मेलन का भव्य आयोजन भी रखा गया है। सम्मान प्राप्त होने पर सुधा राठौर के परिजनों सहित नारायण सिंह सोलंकी, पवन गरवाल व मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।

Next Post

हिंगोट चलाकर छोटी दीपावली मना रहे 7 युवक पकड़ाए

Fri Nov 24 , 2023
प्रशासन ने प्रतिबंध लगाकर लागू की है धारा 144 उज्जैन, अग्निपथ। आतिशबाजी के दौरान जान को खतरा उत्पन्न करने वाले हिंगोट पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। छोटी दीपावली के दौरान चौबीस खंबा माता मंदिर के पास हिंगोट चलाए जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर सात युवको को […]