हिंगोट चलाकर छोटी दीपावली मना रहे 7 युवक पकड़ाए

प्रशासन ने प्रतिबंध लगाकर लागू की है धारा 144

उज्जैन, अग्निपथ। आतिशबाजी के दौरान जान को खतरा उत्पन्न करने वाले हिंगोट पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। छोटी दीपावली के दौरान चौबीस खंबा माता मंदिर के पास हिंगोट चलाए जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर सात युवको को हिरासत में लिया है। जिनके खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लघंन करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन ने हिंगोट चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दो दिन बाद हरिहर मिलन की सवारी निकाली जाएगी। जिसमें जमकर हिंगोट चलाए जाते है। जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। हिंगोट को लेकर शहर में धारा 144 लागू की गई है। लेकिन बीती रात कुछ युवक चौबीस खंबा माता मंदिर के पास गली में आतिशबाजी के साथ हिंगोट चला रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हिंगोट चलाने वालों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। सात युवक हिरासत में आये है। जिसमें लखेरवाड़ी का रहने वाला मयंक पिता जितेन्द्र सोलंकी (20) रत्नेश पिता राजेश बबुलिया (22) मालीपुरा, सिद्धार्थ पिता राजकुमार (23) व्यायाम शाला की गली, विनायक पिता कमल सोनी (21), हर्षवर्धन पिता कमल सोनी (22), यश पिता संतोष सोलंकी (23) और उज्जवल पिता विक्रम पंवार (21) सभी बहादूरगंज के रहने वाले है।

जिनके खिलाफ जिलधीश के आदेश का उल्लघंन करने की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है। सातों युवको के पास से 13 हिंगोट के साथ पटाखे भी जप्त किये गये है। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि हरिहर मिलन से पहले हिंगोट पर लगाये गये प्रतिबंध को पुलिस क्षेत्र में घूमकर सभी को हिंगोट नहीं चलाने की हिदायत दे रही है। बावजूद रात में हिंगोट चलाए जा रहे थे। जिसके तहत कार्रवाई की गई है। 25 नवबंर हरिहर मिलन की रात भी हिंगोट चलाने वालों के साथ बिल्डिंगों से हिंगोट छोडने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

Next Post

बालगृह की खिडक़ी तोडक़र भागे तीन नाबालिग

Fri Nov 24 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बालगृह की खिडक़ी तोडक़र शुक्रवार शाम तीन बच्चे भाग निकले। जिनकी तलाश की जा रही है। बालगृह की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस की टीम भी बच्चों की तलाश में लगी है। देवासरोड लालपुर स्थित बालगृह में नाबालिग बच्चों को रखा जाता है। जिसमें […]