ढाई साल के मासूम की दुर्घटना में मौत, माता-पिता घायल

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात आगररोड पर हुई दुर्घटना में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। माता-पिता गंभीर घायल हुए है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

राघवी थाना क्षेत्र के घौंसला में रहने वाला जितेन्द्र परमार गुरूवार को अपनी पत्नी विष्णुबाई और ढाई वर्षीय पुत्र विरेन्द्र को लेने ग्राम रावणखेड़ी ससुराल गया था। तीनों रात को बाइक से घौंसला लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पर पुलिया से गुजरते समय उनकी भिड़ंत सामने से आ रही बाइक से हो गई। तीनों गंभीर घायल हो गये। सामने बाइक पर सवार युवक को मामूली चोंट लगी थी, जो मौके से भाग निकला।

तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। परिजन जानकारी मिलने पर पहुंचे थे। जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद मासूम विरेन्द्र की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। माता-पिता का उपचार चल रहा है। परिजन शव पोस्टमार्टम के बाद ग्राम घौंसला लेकर गये है।

युवको ने खाया जहर, मौत

तराना और उन्हेल में रहने वाले 2 युवको ने गुरूवार को जहर खा लिया था। परिजन उन्हे फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल उपचार के लिये लेकर आये थे। दोनों की रात में मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने बताया कि तराना से शुभम पिता प्रकाश (18) की मौत के मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शुभम इंदौर में नीट की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले घर आया था। पिता शिक्षक है, शुभम ने जहर क्यों खाया इसकी वजह सामने नहीं आ पाई।

वहीं उन्हेल से अजय पिता चंपालाल चौहान (22) को जहर खाने के बाद परिजन उज्जैन लाये थे। उसका उपचार ाी निजी अस्पताल में चल रहा था। अजय की मौत का कारण भी सामने नहीं आया। माधवनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

Next Post

रेलवे स्टेशन की अवंतिका बिल्डिंग को सम्मान

Fri Nov 24 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। 23 नवंबर को चेन्नई में आयोजित ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस कार्यक्रम में ग्रीन न्यू बिल्डिंग श्रेणी के तहत रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित व्यावसायिक बिल्डिंग अवंतिका को ग्रीन-को रेटिंग प्रणाली के मूल्यांकन के आधार पर आईजीबीसी द्वारा ग्रीन न्यू बिल्डिंग के रूप में प्रमाणित रेटिंग […]