महिला की हालत गंभीर कुक्षी के डही का मामला
धार, अग्निपथ। आदिवासी बाहुल्य धार जिले में अंधविश्वास किस कदर हावी है। उसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। ताजा उदाहरण गुरुवार शाम का है, जब हाथ-पैर दर्द और तबियत बिगडऩे की शिकायत पर एक महिला बडवे यानी तांत्रिक के पास गई तो तांत्रिक ने इलाज के नाम पर महिला को तलवार से रेसने लगा दिए।
इससे महिला को गंभीर चोट आई है। गंभीर घायल होने की स्थिति के चलते महिला को बड़वानी रेफर किया गया है। जहां महिला का इलाज जारी है, घटना के बाद महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार शाम ६ बजे फरियादीया संगीता पति कपिल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़वान्या सिर व हाथ, पैर दर्द होने से मोहल्ले में रहने वाले तांत्रिक अनिल पिता छप्पन के पास गई थी। आरोपी अनिल ने बोला हवा का चक्कर है, मैं तुझे तंत्र-मंत्र से ठीक करता हूं। फरियादिया संगीता ने मना किया तो आरोपी व उसके भाई जितेन्द्र तथा उसका तीनों साथियों ने थप्पड़ मुक्का से मारपीट कर अपशब्द कहे।
फरियादी संगीता ने बताया कि आरोपी तांत्रिक अनिल ने मंत्र पढक़र तलवार शरीर पर रेसने (काटने) लगा। जिससे फरियादिया को उल्टे हाथ की कलाई, उल्टे पैर के घुटने के पास, उल्टे हाथ की हथेली में, दोनो उल्टे हाथ के कंधे पर, पीठ की चमड़ी कटकर चोट लगी। घटना की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
महिला के घायल होने पर गंभीर हालत में महिला को डही के अस्पताल लाया गया, जहां से बड़वानी रेफर किया गया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी तांत्रिक अनिल सहित साथियों के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६ व ३४ भादवि के तहत केस दर्ज किया है