ड्यूटी पर लौट रहे एएसआई की सडक़ दुर्घटना में मौत

देवास रोड पर पानी के टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर

उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड पर रात 9 बजे के लगभग सडक़ दुर्घटना में एएसआई की दर्दनाक मौत हो गई। वह देवास से पुलिस लाइन लौट रहे थे रॉन्ग साइड आ रहे हैं पानी की टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी है।

नरवर थाना पुलिस ने बताया कि देवास के रहने वाले एएसआई केशव सिंह चौहान पुलिस लाइन में पदस्थ थे। रात 10 बजे से उनकी ड्यूटी थी। देवास से बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन आ रहे थे। देवास रोड पुराने टोल टैक्स के समीप रांग साइड आ रहा है पानी के टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। केशव सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें तत्काल डायल-100 से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

मौके से टैंकर जब्त किया गया है, चालक भाग निकला था। बताया जा रहा है कि 6 माह पहले ही एएसआई पुलिस लाइन में पदस्थ हुए थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस लाइन के वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है।

बालगृह से भागे नाबालिगों का नहीं मिला सुराग

बालगृह की खिडक़ी तोडक़र भागे तीन नाबालिग बच्चों का शनिवार को भी सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। एक टीम तलाश में लगी हुई है। शुक्रवार शाम को देवासरोड लालपुर स्थित बालगृह से तीन नाबालिग खिडक़ी तोडक़र भाग निकले थे। अधिकारियों को सूचना मिली तो बच्चों की तलाश शुरू की गई। आसपास सभी जगह बालगृह की टीम ने सर्चिंग की, लेकिन बच्चे नहीं मिले। देर शाम नागझिरी थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस भी बच्चों की तलाश में निकली, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। देर रात बालगृह की सहायक संचालिका ने मामले में शिकायत दर्ज करने का आवेदन सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। देवासरोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। इस बीच शनिवार शाम तक बच्चों का सुराग नहीं मिल पाया था।

बच्चों के भागने पर सामने आया था कि एक मु बई का रहने वाला है जिसे जीआरपी ने बरामद किया था और दो राजस्थान के रहने वाले है। दोनों को शाजापुर पुलिस के माध्यम से बालगृह भेजा था। बालगृह से बच्चों के भागने का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई बच्चे भाग चुके है। जिन्हे पुलिस ने तलाश कर दोबारा से बालगृह पहुंचा था।

Next Post

झूलों वालों की समस्या को महापौर के सामने कांग्रेस पार्षदों ने उठाया

Sat Nov 25 , 2023
कांग्रेस नेता बोले केडी गेट पर सेंट्रल लाइटिंग और डिवाइडर से समस्या का निराकरण हो सकता था उज्जैन, अग्निपथ। झूले की परमिशन ऑनलाइन किए जाने का विरोध कर रहे स्थानीय झूला व्यापारियों की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने महापौर से मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने उनकी समस्या का […]