झूलों वालों की समस्या को महापौर के सामने कांग्रेस पार्षदों ने उठाया

कांग्रेस नेता बोले केडी गेट पर सेंट्रल लाइटिंग और डिवाइडर से समस्या का निराकरण हो सकता था

उज्जैन, अग्निपथ। झूले की परमिशन ऑनलाइन किए जाने का विरोध कर रहे स्थानीय झूला व्यापारियों की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने महापौर से मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। वहीं कांग्रेस पार्षदों ने केडी गेट से इमली चौराहे तक गैलरी तोडऩे के मामले में कहा कि सेंट्रल लाइटिंग और डिवाइडर बनाए जाने से विवाद का हल हो सकता है। परन्तु निगम के इंजीनियरों ने इस योजना बनाते समय ध्यान नहीं रखा। स्मार्ट सिटी ने इसी तरह की योजना शहर के कई इलाकों में अमल में लेकर आई है।

कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता रवि राय ने बताया कि केडी गेट से इमली तिराहे तक किए जा रहे चौड़ीकरण को लेकर महापौर से मुलाकात करने के लिए वे पार्षद सपना सांखला और इमरान खान के साथ गए थे। इस दौरान पार्षद हेमंत गेहलोत, शिवेंद्र तिवारी भी मौजूद थे। कांग्रेस पार्षदों ने महापौर के सामने समस्या के हल के रूप में सेट्रल लाइटिंग और डिवाइडर बनाए जाने का सुझाव दिया। इसके अलावा बिजली को अंडर ग्राउंड किए जाने का सुझाव भी दिया गया। ताकि स्थानीय लोगों को समस्या नहीं आए।

राय ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों से निगम के अफसरों ने सुझाव नहीं लिया। वर्ना समस्या खड़ी ही नहीं होती और लोगों को इतनी परेशानी नहीं झेलना पड़ती। उन्होंने लोगों की समस्या के निराकरण के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया। वहीं आनलाइन झूले वालों के प्रतिनिध भी मौके पर पहुंच गए थे। कार्तिक मेला झूला एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल हमीद जैदी ने बताया कि झूलेवालों के प्रतिनिधि अफजल भाई, मोह मद शाह, अब्दुल हमीद महापौर के पास मिलने गए थे। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने उनका पक्ष रखा।

कांग्रेस नेता रवि राय का कहना हैकि हमने महापौर से कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिए जाना चाहिए। अगर स्थानीय लोगों को भी आनलाइन झूला परमिशन लेना पड़ेगी तो उनके सामने संकट खड़ा हो जाएगा। परंपरा के साथ ही लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। इस पर महापौर मुकेश टटवाल ने उनकी समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।

Next Post

निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरे, 2 मजदूरों की मौत

Sat Nov 25 , 2023
बल्ली टूटने से हुआ हादसा, अस्पताल में लगी भीड़ उज्जैन, अग्निपथ। निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से शनिवार दोपहर 2 मजदूर नीचे जमीन पर आ गिरे। दोनों को गंभीर चोंट लगी थी। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। दोनों को उपचार के लिये निजी अस्पताल ले […]