नागदा, अग्निपथ। सर्वसमाज जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, हिन्दू जागरण मंच, विहिप, अ.भा. बलाई महासंघ द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय नागदा को ज्ञापन सौपकर नगर में बढ रही चोरी व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने, अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाकर युवाओं के इससे बचाने, नगर में खुलेआम शराब पीकर झगड़ा व उत्पात मचाने वालो पर कार्यवाही करने तथा लव जिहाद के लगातार बढ़ते मामलो पर ठोस कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विगत कुछ माह में नगर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है तथा पुलिस द्वारा जांच में लापरवाही से नागरिको भयभीत हो रहे है। पिछले कुछ दिनो से श्रीराम कॉलोनी, इन्द्रपुरी कॉलोनी में कंजर गिरोह के लोग खुलेआम चोरी की ताक घूम रहे है एवं कहीं-कहीं तो पत्थरबाजी भी की है जिससे नागरिको में भय व्याप्त हो गया है। कॉलोनीवासीयो द्वारा रात्रि में गश्त लगाई जा रही है। पुलिस द्वारा रात्रि में गश्त नहीं करने से तथा इन कॉलोनी के समीप बायपास होने से रात्रि में चोरी करके ये लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाते है।
साथ ही नगर में चेन स्नेचिंग की घटनाएँ भी बढ़ गई है जिसमें मोटरसाईकिल पर मुंह पर मास्क लगाकर चोर आते है एवं महिलाओं के गले से चेन खींच कर चले जाते है जिससे महिलाएं दुर्घटना का शिकार होती है। चोर इतने शातिर हो गये है कि ऐसे स्थान का चयन करते है जहां सीसीटीवी ना हो। पुलिस प्रशासन की सक्रियता नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद है।
अवैध नशे के कारोबार
ज्ञापन में बताया गया कि नगर में अवैध नशे के कारोबार जिसमें अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थो की बिक्री अलग-अलग क्षेत्रो में खुलेआम हो रही है। जिसके कारण युवाओं का भविष्य चैपट हो रहा है। साथ ही आम नागरिको में भी इसको लेकर रोष है। शासन के नियमानुसार सार्वजनिक स्थानो पर एवं खुले में शराब पीना और पिलाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद नगर के तमाम होटल व ढाबो पर शराब परोसी जा रही है। प्रकाश नगर, कोटा फाटक, गवर्मेन्ट कॉलोनी एवं जवाहर मार्ग स्थित शराब दुकान के आसपास मैदानो में खुलेआम शराब पीते हुए लोगो को देखा जा रहा है इसके कारण आयेदिन विवाद होते रहते है। इन क्षेत्रो में महिलाओं को सडक़ पर निकलना दूभर हो गया है साथ क्षेत्रवासियों को भी शराब की बदबू से परेशानी हो रही है। साथ ही देर रात्रि पार्टी करने वाले युवा शराब पीकर सडक़ो पर तेज गति से वाहन चलाते है जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है तथा नागरिको में भय व्याप्त है।
ज्ञापन में लव जिहाद के संबंध में बताया कि एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा 20 दिन पूर्व हिन्दू समाज की नाबालिक लडक़ी को बहला फुसला कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में कर दी गई है परन्तु पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है एवं दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस की निष्क्रियता से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नागदा द्वारा पुलिस प्रशासन से उक्त समस्त मामलो में समाधान की मांग की है।
इस अवसर पर सर्वसमाज में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ठाकुर भेरूसिंह चैहान, प्रदेश संगठन मंत्री यशपाल सिंह सिसौदिया, नगर अध्यक्ष बजरंगसिंह चैहान, हिन्दू जागरण मंच से भेरूलाल टाक, अजय जाटवा, मोनू ठक्कर, विश्व हिन्दू परिषद से मनीष व्यास, अभा बलाई महासभा से ओ.पी. गेहलोत, ओमप्रकाश परमार, शैलेन्द्रसिंह चैहान, गजराजसिंह पंवार, जीवनसिंह तंवर, लक्ष्मणसिंह डोडिया सहित सर्वसमाज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष बजरंग सिंह चौहान ने दी।