नागदा, अग्निपथ। चामुंडा माता मंदिर या मुक्तिधाम जाने वाले लोगों को रविवार की सुबह फव्वारों के बीच से होकर निकलना पड़ा, नगरपालिका ने यह सुविधा सिर्फ एक दिन के लिए उपलब्ध कराई थी, जिससे कुछ का सुविधा को कुछ को दुविधा का सामना करना पड़ा।
खाचरौद नाके के मोड़ पर नगरपालिका की मुख्य पाईप लाईन ठीक करने का कार्य पिछले दो दिन से चल रहा था, शनिवार को नगरपालिका की जलशाखा के कर्मचारी रिपेरिंग कार्य करने के बाद घर लौट गए थे, रविवार की सुबह पाईप लाईन में अत्याधिक प्रेशर होने से पाईप लाईन फट गई, जिसके कारण लगभग 15 से 20 फीट ऊंचा फव्वारा चलने लग गया।
पाईप लाईन लीकेज होने से जहां हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया वहीं बाल हनुमान मंदिर, चामुंडा माता मंदिर एवं मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। कुछ राहगीर जोखिम उठाकर इसी मार्ग से निकलते हुए नजर आए, जबकि कुछ लोगों ने मुक्तेश्वर मंदिर होकर चामुंडा माता मंदिर तक का सफर तय किया, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद कुछ कर्मचारी रिपेरिंग करने के लिए मौके पर पहुंचे।
बारिश के कारण चमकी ठंड
नागदा, अग्निपथ। रविवार को कड़ाके की सर्दी के चलते शहर के मुख्य मार्गो पर सन्नाटा पसरा रहा, दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एकाएक बारिश का दौर शुरु होगा, जिसके कारण लोगों घर में दुबकने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि बारिश कुछ देर होने के बाद थम गई थी।