संविधान दिवस पर भाजपा अजा मोर्चा ने अ बेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

उज्जैन। संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा आजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में टॉवर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है यह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है पूर्व में कभी भी इस तरह से संविधान दिवस नहीं मनाया जाता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब द्वारा दिखाए गए सद मार्ग पर चलते हुए दलित शोषित वंचित पीडि़तों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु लिए दिन रात काम में लगे है।
इस अवसर पर पूर्व महापौर मीना जोनवाल ,वरिष्ठ नेता डॉ प्रभुलाल जाटवा,पार्षद एवं झोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर ,सुनील चावंड, शीला मरमट, राखी कड़ेल, संगीता शेरे, प्रेमलता बैंडवाल, जितेंद्र बिहाणीया, मांगू पहलवान, आदर्श मकवाना, मनोज नागदेवे, संतोष कोलवाल, हंसराज बैंडवाल, मनोज मालवीय, शीतल रावत, कमल बिलोनिया, कृष्णा टाटावत सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

आज उज्जैन उत्तर और दक्षिण में कम दबाव से पेयजल वितरण होगा

उज्जैन। गंभीर इन्टेक में रविवार को दोपहर 4.20 बजे से विद्युत फाल्ट होने के कारण प प बन्द होने से शाम 7 बजे तक विद्युत मंडल द्वारा सुधार कार्य नहीं होने से इंटैक व ट्रीटमेंट प्लांट के प प चालु नहीं हो पाए थे, जिसके कारण शहर कि पेयजल टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भरी जा सकी। अत: शहर के उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्र में कम दबाव से जलप्रदाय किया जाएगा, नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

Next Post

हम नगर सरकार, मेरी मर्जी, मेरे नियम : नगर निगम ने अवैध झूले लगाने वालों रसीद काटकर किया वैध

Mon Nov 27 , 2023
नियम से पैसा देकर झूला लगाने के लिए जो कर रहे गुहार, उन्हें रहे परेशान कर रहे कर्मचारी,अधिकारी उज्जैन,  अग्निपथ। नगर निगम में न नियम न कायदा, जिसका कर्मचारी और अफसरों चाहे उसी का फायदा। यह बात इन दिनों झूलों वालों के मामले में साबित हो रही है। क्योंकि जो […]