रातभर घर नहीं लौटा, सुबह कुए से मिली लाश

उज्जैन, अग्निपथ। रातभर घर नहीं लौटे युवक को परिजन खेत पर देखने पहुंचे, आसपास तलाश करने के बाद कुएं में झांका। युवक दिखाई दिया। बाहर निकालने पर उसकी मौत होना सामने आया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

राघवी थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम महूडीपुरा में रहने वाला नागूसिंह पिता बाबूलाल (40) रविवार शाम को खेत पर गया था। इस बीच बारिश शुरू हो गई। वह रातभर घर नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि वहीं रूक गया होगा। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो नागूसिंह कहीं दिखाई नहीं दिया। आसपास तलाश की गई कुछ पता नहीं चला।

खेत में तलाश करने पर कुएं के समीप चप्पल दिखाई दी। अंदर देखने पर नागूसिंह दिखाई दिया। कुएं में पानी काफी कम था, उसके सिर पर चोंट लगी थी और खून निकल रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नागूसिंह को बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। कुआं कच्चा बना हुआ है, जिसमें पत्थर भी है। संभावना जताई गई है कि गिरने से सिर पर पत्थरों से चोंट लगी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा।

एक दिन पहले घट्टिया में मिली थी लाश

रविवार दोपहर घट्टिया थाना क्षेद्ध के ग्राम डाबरी में शंकरसिंह के खेत से गांव के रहने वाले अर्जुन पिता रमेश चौधरी (30) का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के सिर पर भी चोंट के निशान होना सामने आया है। प्रथमदृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के अनुसार अर्जुन परिवार को एकलौता पुत्र था, पत्नी तलाक ले चुकी थी, उसके बाद से वह दिमागी तौर पर काफी कमजोर हो गया था। वह गांव में खेतों पर पानी फेरने का काम करता था।

Next Post

चलती कार से शराब फेंक भागे युवक

Mon Nov 27 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कार में अवैध शराब परिवहन होने की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग शुरू की। कार में सवार युवक पुलिस को देख शराब फेंककर भाग निकले। पुलिस ने 19 हजार कीमत की शराब बरामद की है। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि रात 12 बजे सफेद रंग की कार […]