उज्जैन, अग्निपथ। कार में अवैध शराब परिवहन होने की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग शुरू की। कार में सवार युवक पुलिस को देख शराब फेंककर भाग निकले। पुलिस ने 19 हजार कीमत की शराब बरामद की है।
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि रात 12 बजे सफेद रंग की कार में अवैध शराब भरी होने की सूचना मिली थी। कार को पकडऩे के लिये चैकिंग शुरू की गई। ग्राम गुराडिया गुर्जर में कार दिखाई देने पर उसे रोकने का प्रयास किया, उसमें सवार कुछ युवकों ने र तार तेज कर ली। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की, युवक शराब की पेटियां फेंककर भाग निकले। पुलिस ने 350 क्वार्टर जप्त किये है, जिसकी कीमत 19 हजार रूपये होना सामने आई है। कार का नंबर सामने आया है, जो महिदपुर की होना सामने आई है। नम्बर के आधार पर एक टीम को तलाश में रवाना किया गया है। जल्द कार को जब्त कर उसके मालिक से पूछताछ की जायेगी। संभावना है कि अवैध शराब तस्करी का सुराग मिल सकता है।
मृत मिली गायों के मामले में दर्ज हुआ प्रकरण
उज्जैन, अग्निपथ। सेठीनगर क्षेत्र में 4 गाय और एक सांड मृत अवस्था में मिला था। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। गायों को जहरीला आटा देकर मारा गया है। आटा देने वाले की तलाश में आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
माधवनगर थाना क्षेत्र के सेठीनगर स्थित वल्लभनगर खाली मैदान से रविवार सुबह 4 गाय और एक सांड मृत अवस्था में मिला था।
गायों की मौत होने पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। जांच के लिये पुलिस और पशु चिकित्सको की टीम पहुंची थी। इस दौरान सामने आया था कि गायों को जहरीला आटा खिलाया गया है। मौके से आटे का सेंपल लिया गया था और मृतक गायों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले में सेठीनगर में रहने वाले हेमंत पिता राजकुमार जैन की शिकाय पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गायों को जहरीला आटा खिलाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। जल्द ही मामले में आटा डालने वाले की पहचान कर ली जाएगी।