मंडी प्रांगण प्रभारी की लापरवाही से किसान लगातार हो रहे परेशान
उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में किसान फसल की तुलाई नहीं होने से लगातार परेशान हो रहे हैं। इसका प्रमाण मंगलवार को एक बार फिर कृषि उपज मंडी में शिकायत लेकर पहुंचे किसान के आने से सामने आया। किसान की शिकायत पर कार्यालय में मौजूद डीएस और प्रभारी सचिव प्रवीण वर्मा ने प्रांगण प्रभारी को किसान की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि मंडी में प्रांगण प्रभारी की लापरवाही की वजह से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। प्रांगण प्रभारी मंडी में जाने के स्थान पर आफिस में ही बैठे रहते हैं। इससे व्यापारियों की मनमानी से किसान परेशान होते रहते हैं। किसान नेताओं ने कहा कि आचार संहिता के बाद आंदोलन करके प्रांगण प्रभारी को बदलवाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।
मंगलवार को शाम चार बजे केसुनी के किसान अनिल आठ बोरी गेंहू और केशर सिंह 40 बोरी लेकर आए थे। उनका कहना है कि 11 बजे उनकी फसल नीलाम हो गई थी। मंडी में व्यापारी के फर्म पर वे चार बजे तक बैठे रहे लेकिन उनकी फसल की तुलाई नहीं हो पाई थी। इस समय अंधेरा जल्दी होने से उन्हें गांव में जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वे मंडी में अफसरों के पास शिकायत करने आए हैं। डीएस प्रवीण वर्मा ने शिकायत सुनकर मंडी के कर्मचारी दीपक श्रीवास्तव और महेंद्र जैन को निर्देश दिए कि किसान की फसल का तौल कराने के निर्देश व्यापारी को दें। इसके बाद दोनों कर्मचारियों ने व्यापारी को फोन लगाकर तौल करने के निर्देश दिए।
मंडी प्रांगण में व्यापारी और किसान से लूट का खुलासा नहीं हो पाया : कृषि उपज मंडी में बीज भंडार के व्यापारी की दुकान से 40 हजार और मंडी प्रांगण में ट्रेक्टर पर रखे 83 हजार रुपए उड़ाने वाले चोरों को चिमनगंज पुलिस अभी नहीं पकड़ पाई है। बताया जाता है कि दोनों ही मामलों में मंडी के व्यापारी और मंडी समिति ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए थे। इसके आधार पर पुलिस को आरोपियों को पकडऩा था। बीज व्यापारी के मामले की जांच जगदीश मलावी के पास जांच है।
उनका कहना हैकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को लेकर आए थे। परन्तु उसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मेच नहीं हुआ था इसलिए उसे छोडऩा पड़ा। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
मंडी में कैमरे बंद होने की शिकायत सीएम सेल पर : गेहूं और सोयाबीन का सीजन चल रहा है। परन्तु इस समय 20 हजार बोरी के स्थान पर 10 हजार बोरी आ रही है। मंडी में किसानों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। यह कहना है डीएस और प्रभारी सचिव उज्जैन कृषि उपज मंडी प्रवीण वर्मा का का। उनका कहना है कि मंडी की शिकायत सीएम सेल में की गई है कि सभी कैमरे बंद हैं।
लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। परन्तु यह बात सही नहीं है। मंडी के सभी कैमरे चल रहे हैं। कैमरे इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। कई बार मौसम की वजह से नेट की कनेक्टिवीटी टूट जाती है इस दौरान डिस्प्ले स्क्रीन पर कैमरे नहीं दिखते हैं। परन्तु उनकी रिकॉर्डिंग चलती रहती है। किसानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।