दीपदान करने रामघाट पहुंची महिला की चेन चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक पूर्णिमा की शाम रामघाट पर दीपदान करने पहुंची महिला के गले से अज्ञात बदमाश ने सोने की चेन चोरी कर ली। वारदात के बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

महाकाल पुलिस ने बताया कि रीता पति राजकुमार सोनी (45) सोमवार शाम परिवार के साथ रामघाट पर दीपदान करने पहुंची थी। भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ने गले से 50 हजार कीमत की चेन चोरी कर ली। गले से चेन चोरी होने का पता चलने पर रीता सोनी पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु नहान करने पहुंचे थे।

इस दौरान बदमाशों ने दर्जनों श्रद्धालुओं की जेब से पर्स और मोबाइल भी चोरी किये है। करीब 25 से 30 शिकायत महाकाल थाने पहुंची थी। वहीं शाम को कार्तिक मास की दूसरी सवारी में भी कई श्रद्धालु के साथ जेबकटी की वारदात होना सामने आया है। पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ में उनसे कुछ बरामद नहीं हो पाया। पर्स और मोबाइल चोरी के मामलों में पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है।

स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 137 ने लिया स्वास्थ्य लाभ

उज्जैन, अग्निपथ। दीप ज्योति हेल्थ एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शेल्बी हॉस्पिटल इंदौर के सहयोग से तेजनकर हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 137 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

सोसायटी अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि शेल्बी हॉस्पिटल इंदौर एवं प्रदेश के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. संजय रावत (जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन), डॉ. निशांत शिवा (पेट रोग सर्जन), डॉ. सिद्धार्थ दुबे (मूत्र रोग सर्जन), डॉ एपी श्रीवास्तव (कैंसर विशेषज्ञ), डॉ. अभय अव्यय (स्पाइन सर्जन) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाइट, वेट सहित अन्य जांच नि:शुल्क की गई। दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि शिविर का अवलोकन करने आए मुख्य अतिथि ओम जैन पूर्व अध्यक्ष मेडिकल काउंसलिंग मध्यप्रदेश, राजपाल सिसोदिया प्रदेश प्रवक्ता, शैलेंद्र कुलमी, भगवान शर्मा, लायन संजय सक्सेना, डॉ. प्रिंस कुशवाह, दिनेश गुरुजी मुख्य पुजारी महाकाल मंदिर, हर्ष अग्रवाल सहित संस्था सदस्यों द्वारा चिकित्सकों का सम्मान कर स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष रवि श्रीमाली, सचिव रितिका श्रीमाली, डायरेक्टर लोकेश श्रीवास्तव, समीक्षा शर्मा एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Next Post

मंडी में फिर किसान हुए परेशान डीएस से शिकायत करने पहुंचे

Tue Nov 28 , 2023
मंडी प्रांगण प्रभारी की लापरवाही से किसान लगातार हो रहे परेशान उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में किसान फसल की तुलाई नहीं होने से लगातार परेशान हो रहे हैं। इसका प्रमाण मंगलवार को एक बार फिर कृषि उपज मंडी में शिकायत लेकर पहुंचे किसान के आने से सामने आया। किसान […]