उज्जैन, अग्निपथ। परिवार के सदस्यों द्वारा ही प्लाट पर कब्जा करने से दुखी वृद्ध ने मंगलवार सुबह जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ा में रहने वाले प्रभुलाल पिता रामा चौहान को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभुलाल ने जहर खाया था। पुत्र हेमराज ने बताया कि पिता कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। उनके प्लाट पर भाई नंदू और उसके पुत्र नारायण, तेजू, देवीलाल और भेरू ने कुछ वर्ष पहले पैतृक जमीन बेच दी थी। अब पिता के प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। पिता का उनसे विवाद भी हुआ था, जिसकी शिकायत थाने पर आवेदन देकर की थी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया और जांच का हवाला देते रहे।
सुबह पिता प्लाट पर पहुंचे और जहर खा लिया। कुछ लोगों ने पिता की हालत बिगडऩे की सूचना दी, उन्हें जिला अस्पताल लेकर आये लेकिन रास्ते में मौत हो गई। मामले में अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
मामले में झारडा टीआई राजकुमार कोरी ने बताया कि कुछ दिनों से उज्जैन में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में ड्यूटी लगी हुई थी, कुछ पुलिसकर्मी राजस्थान चुनाव ड्यूटी में गये हुए थे। जिसके चलते शिकायती आवेदन पर जांच आगे नहीं बढ़ पाई थी। अस्पताल चौकी से मर्ग डायरी आने पर कायमी कर विवेचना शुरू की जाएगी और परिजनों के बयान दर्ज किये जाएंगे।