मासूम बेटे के गले में फंदा डालकर पिता भी लटका

लोगों ने दरवाजा तोडक़र दोनों की बचाई जान

उज्जैन, अग्निपथ। पत्नी से विवाद होने पर बीती रात पति ने मासूम बेटे को फंदे पर लटका दिया और खुद भी लटक गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दरवाजा तोडक़र दोनों को नीचे उतारा। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से मासूम को चरक भवन और पिता को आरडी गार्डी मेडिकल भेजा गया है।

ढांचा भवन में रहने वाले आकाश बैरागी (35) का बीती रात 1 बजे पत्नी से शोभा से पारिवारिक कारणों के चलते विवाद हो गया। आकाश ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये थे। वह पति की शिकायत दर्ज कराने चिमनगंज थाने पहुंची।

तभी आकाश ने दरवाजा बंद किया और मासूम बेटे जिगर (5) के गले में रस्सी का फंदा डालने के साथ अपने गले में फंदा डालकर पंखे से लटक गया। आसपास के लोगों ने खिडक़ी से देखा और पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़ा। सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों को फंदे से नीचे उतारा गया, उनकी धडकन चल रही थी, जिसके चलते तत्काल जिला अस्पताल लाया गया।

डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को उपचार के लिये भर्ती किया। मासूम को ऑक्सीजन लगाई गई। करीब एक घंटे बाद मासूम की हालत में सुधार आ गया, उसे चरक भवन बच्चों के डॉक्टरों की निगरानी में भेजा गया। आकाश की हालत बिगड़ती जा रही थी, जिसे आरडी गार्डी के लिये रैफर किया गया। चिनमगंज टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि समय पर लोगों ने देख लिया था और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, नहीं तो दोनों की जान चली जाती।

आकाश डेंटल चिकित्सकों के यहां काम करता है, उसकी शादी को छह साल हो चुके हैं। दोनों पति-पत्नी में आये दिन विवाद होने की बात सामने आई है। पति की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पत्नी को दोनों के फांसी लगाने की जानकारी मिली तो वह रात में ही चरक भवन मासूम बेटे के पास पहुंच गई थी। फिलहाल मामला जांच में है। पिता-पुत्र के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किशनपुरा में फंदे पर लटका मिला युवक

माधवनगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा में गुरूवार सुबह सुनील पिता घासीलाल लोधवाल (45) का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जांच के लिये पहुंचे थे। जहां सामने आया कि सुनील किराए से अकेला रहता था और फर्नीचर बनाने का काम करता था, उसकी शादी नहीं हुई थी। सुबह जब देर तक नहीं जागा तो मकान मालिक महेन्द्र उसे जगाने के लिये पहुंचा था। मृतक के परिजनों को जानकारी लगते ही किशनपुरा पहुंच गये थे। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

Next Post

उज्जैन में भी चीन की बीमारी से अलर्ट रहने की पहुंची एडवाइजरी

Thu Nov 30 , 2023
मिशन संचालक स्वास्थ्य ने अस्पताल संचालकों को तैयारियां रखने के निर्देश दिये उज्जैन, अग्निपथ। चीन में फैल रहे इन्फ्लूएंजा लू और निमोनिया को लेकर मिशन संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मप्र ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें उज्जैन सहित सभी जिलों के अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे बीमार बच्चों की […]