जांच के बाद दर्ज हो सकता है हत्या का केस
उज्जैन, अग्निपथ। 2 दिन पहले हुई मारपीट में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने मां-बेटे पर मारपीट का आरोप लगा था। जांच के बाद मामले में हत्या का केस दर्ज हो सकता है।
निजातपुरा में रहने वाला रमेश पिता गब्बूलाल जायसवाल (65) चाय की दुकान चलता था। 6 माह पहले उसने बापूनगर में रहने वाली मांगूबाई को रूपए उधार दिए थे। दो दिन पहले वह मांगूबाई के घर रूपये मांगने गया था। जहां कहासुनी होने पर मांगूबाई और उसके पुत्र शांतिलाल ने रमेश के साथ जमकर मारपीट की थी। घायल होने पर रमेश को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले गये थे। पुलिस ने मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था।
दो दिन चले उपचार के बाद बुधवार रात रमेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष लाया गया। जहां परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज किये जाने की बात पर हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत कराकर सुबह पोस्टमार्टम कराने और रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाने की बात कहीं।
गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। टीआई आनंद तिवारी का कहना था कि मारपीट के दौरान रमेश को गंभीर चोट लगना सामने नहीं आया था, वृद्ध होने की वजह से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया था। अब मौत होना सामने आने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके मिलने पर मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जा सकती है।