मंगलनाथ क्षेत्र में पार्किंग, ठेले गुमटियां बेतरतीब लगे मिले, एक कर्मचारी का सात दिन का वेतन कटेगा

मंगलनाथ, काल भैरव क्षेत्र में कमिश्नर के निरीक्षण में अव्यवस्था मिली, दुकानदारों को चेतावनी

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के कर्मचारी तमाम कोशिशों के बाद भी सुधर नहीं रहे हैं। इसका उदाहरण फिर से शुक्रवार को मंगलनाथ क्षेत्र में निगम कमिश्नर रौशन सिंह को देखने को मिला। अव्यवस्थित पार्किंग, ठेले गुमटियों के लगे होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह देखने के बाद उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी का सात दिन को वेतन काटने के निर्देश दिए।

दरअसल कई दिनों बाद फिर से निगम आयुक्त शहर की अव्यवस्था को ठीक करने के लिए निकले। वे शुक्रवार को सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, काल भैरव मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पार्किंग एवं सफाई संबंधी साफई व्यवस्थाएं देखने पहुंचे थे, जहां अव्यवस्था मिली। निगम आयुक्त द्वारा काल भैरव मंदिर क्षेत्र स्थित पार्किंग का निरीक्षण करने पर पार्किंग व्यवस्था अव्यवस्थित पाए जाने एवं मंदिर क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से ठेले एवं गुमटियां लगी हुई पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की ।

उन्होंने पार्किंग पर कार्यरत कर्मचारी दिनेश पिता कैलाश को यहां से हटाते हुए उसका 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध जांच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पार्किंग और सफाई संबंधी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया।

कमिश्नर ने सांदीपनि आश्रम एवं मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान देखा कि खाक चौक से लेकर मंगलनाथ तक होटल एवं रेस्टोरेंट वालों के द्वारा अपनी दुकानों के बाहर कचरा फैकते हुए गंदगी कर रखी है, इस पर निगम आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि दुकानदारों को समझाईश दी जाए की अपनी दुकानों का कचरा डस्टबिन में ही रखे साथ ही अपनी दुकान के बाहर 100 मीटर की परिधि में साफ सफाई व्यवस्था भी स्वयं द्वारा की जाए। यदि समझाईश के बाद भी कचरा बाहर फैला हुआ दिखे तो संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जाए।

चाय की गुमटी एवं ठेले वालों के स बंध में निर्देशित किया कि वे डिस्पोजल का उपयोग न करें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी मोहित मिश्रा, स्वास्थ्य निरीक्षक इदरीश खान उपस्थित थे।

Next Post

नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने जहर खाया, एसआई और उसके बेटे पर पैसे के लिए धमकाने का आरोप लगाया

Fri Dec 1 , 2023
एसआई झांझोट बोले-पूरे झोन के कर्मचारी गवाह, कभी किसी से पैसे नहीं मांगे उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में एक बार फिर से कर्मचारियों से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस बार निगम के कर्मचारी ने ही रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए सुनवाई नहीं होने पर जहर खाकर […]