रेलवे स्टेशन पर मैजिक हटाने की बात पर विवाद, चालक ने की आरक्षक से मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन परिसर में मैजिक हटाने की बात पर जीआरपी थाने के आरक्षक और चालक के बीच विवाद हो गया। चालक ने आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। जीआरपी ने पांच लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है।

जीआरपी टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में व्यवस्था को बनाए रखने के लिये जवानों की तैनाती की जाती है। गुरुवार को प्रधान आरक्षक नारायण और आरक्षक आनंद की ड्युटी थी। इस दौरान एक चालक पार्सल आफिस तक अपनी मैजिक लेकर आ गया। सवारी छोडऩे के बाद उसने मैजिक रास्ते में लगा दी थी। जिसे आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही थी।

आरक्षक आनंद ने गाड़ी हटाने के लिये कहा तो चालक अरबाज ने विवाद शुरू कर दिया और धमकी देने लगा। आरक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने वर्दी फाड़ दी। जिसके चलते विवाद की स्थिति बढ़ गई। चालक ने परिवार के लोगों को बुला लिया और दोनों जवानों के साथ अभद्रता की जाने लगी।

मामले की जानकारी लगते ही थाने का स्टॉफ मौके पर पहुंच और मैजिक को जब्त किया गया और चालक सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया। आरक्षक और चालक के बीच स्टेशन परिसर में हुए विवाद का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में चालक आरक्षक पर मारपीट का आरोप लगाता सुनाई दे रहा है।

केन्द्रीय जेल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्रीय जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू द्वारा बताया गया कि विगत 29 नवम्बर को जेल में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

गत 30 नवम्बर को जिला चिकित्सालय द्वारा केन्द्रीय जेल में बन्दी स्वास्य शिविर में 65 विचाराधीन बन्दी, 198 दण्डित बन्दी इस प्रकार कुल 263 बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें लगभग 85 बन्दियों को नम्बर के चश्मे वितरित किये गये और 39 बन्दियों की एचआईवी जांच की गई। सभी जांच नेगेटिव आई।

जिला चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सा परामर्श अनुसार बन्दियों को दवाईयां वितरित की गई। शिविर व्यवस्था को लेकर चिकित्सकों द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।

Next Post

जमकर धांधली: वार्डन को सिस्टर ट्यूटर बनाकर आशा प्रशिक्षण के लिये भेजा

Fri Dec 1 , 2023
सीएमएचओ को भी भ्रम में रखकर करवा लिये साइन, एएनएम और नर्सिंग कॉलेज ट्रेनिंग सेंटर की मिलीभगत उज्जैन, अग्निपथ। भोपाल में 4 दिसंबर से आशा मॉड्यूल के प्रशिक्षण लेने के लिये प्रदेशभर की सिस्टर ट्यूटरों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से उज्जैन जिले से भी 7 सिस्टर ट्यूटरों और […]