वृद्ध की मौत के बाद शहर छोड़ भागे मां-बेटा

उज्जैन। उधार रूपयों को लेकर मां-बेटे ने वृद्ध के साथ मारपीट की थी। 2 दिन चले उउपचार के बाद वृद्ध की मौत हो गई थी। पुलिस मां-बेटे की तलाश में पहुंची तो दोनों शहर छोडक़र भागना सामने आये। अब पुलिस की एक टीम दोनों की तलाश में लगी है।

निजातपुरा में रहने वाला रमेश पिता गब्बूलाल (65) ने बापूनगर में रहने वाली मांगूबाई को उधार रूपये दिये थे। 28 नवबंर को वह मांगूबाई से रूपये लेने पहुंचा था। जहां विवाद होने पर मांगूबाई और उसके पुत्र शांतिलाल ने रमेश के साथ जमकर मारपीट कर दी थी। घायल रमेश को परिजनों ने आरडी गार्डी में भर्ती किया था। जहां 2 दिन बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। मामले में हत्या की धारा बढऩे की संभावना है। जिसके चलते चिमनगंज पुलिस दोनों मां-बेेटे की तलाश में बापूनगर पहुंची थी, लेकिन सामने आया कि दोनों घर से लापता है। जिनकी तलाश में एक टीम इंदौर तक भी पहुंची थी। लेकिन शनिवार शाम तक दोनों का पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल मारपीट का मामला दर्ज और जांच की जा रही है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाई जाएगी। संभावना है कि अंदरूनी चोंट लगने से रमेश की मौत हुई है।

इधर पति को लिया हिरासत में

चिमनगंज थाने के सामने एमआर-5 मार्ग पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली मांगूबाई पति बापू बंजारा (42) शुक्रवार को घर में मृत हालत में मिली थी। उसके शरीर पर चोंट के काफी निशान थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है। मामला हत्या से जुड़ा होना सामने आया है। मृतिका पति के साथ अकेली रहती थी, पति पुलिस को नशे की हालत में मिला था। आशंका है कि नशे में उसने ही पत्नी को मारा है। जिसके चलते पति को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया है। एसआई राजाराम चौहान ने बताया कि मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।

निर्माणाधीन मकान के ठेकेदार पर दर्ज हुआ प्रकरण

उज्जैन। निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरने पर हुई दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जीवाजीगंज टीआई राकेश भारती ने बताया कि पांच दिन पहले बिलोटीपुरा में निमार्णाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर काम करते समय मचान टूटने से नासिर पिता इस्माईल खान (50) और अजहरउद्दीन शाह (24) निवासी जानसापुरा की गिरने पर मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। मामले में ठेकेदार असलम की लापरवाही होना सामने आने पर धारा 304-ए का प्रकरण दर्ज किया गया है। विदित हो कि हादसे के दौरान सामने आया था कि तीसरी मंजिल पर बांधी गई मचान की बल्ली सड़ी हालत में थी। ऊंचाई पर काम करते समय दोनों का वजह बढऩे से बल्ली टूट गई थी और नीचे आ गिरे थे। अजहरउद्दीन की मौके पर मौत हो गई थी। नासिर ने उपचार के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ा था।

फर्जी आईडी से बनाया कांग्रेस नेता का वीडियो

उज्जैन। कांग्रेस नेता का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद मामले में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा में रहने वाले कांग्रेस नेता बबलू खींची का एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कांग्रेस नेता दिखाई दे रहा था, लेकिन आवाज किसी ओर की थी। जिसकी शिकायत बबलू खींची ने दर्ज कराई थी। जांच के बाद मामले में वीडियो वायरल करने वाले राज मूछा, परमानंद, अजय और सोनू के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया है। चारों जयसिहंपुरा के रहने वाले है।

Next Post

सूचना के अधिकार की जानकारी नहीं दी; महाकाल मंदिर अधिकारी को राज्य सूचना आयुक्त का नोटिस

Sat Dec 2 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दिये जाने के मामले में राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक (लोक सूचना अधिकारी) प्रतीक द्विवेदी को नोटिस जारी किया है। राज्य सूचना आायुक्त द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि लोक सूचना अधिकारी […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar