स्टेट हाईवे से कक्षा तीसरी के बच्चे के अपहरण का प्रयास

नागदा, अग्निपथ। स्टेट हाईवे नंबर पर 17 पर शनिवार की सुबह पौनै दस बजे दो बाईक सवार युवक ने कक्षा तीसरी के बच्चे के अपहरण का प्रयास किया, अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर गांव भगतपुरी से अपने घर लौटा और परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजनों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ पुलिस थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला जांच में लिया।

स्टेट हाईवे नंबर 17 पर स्थित होटल कारतूस के समीप रहने वाले रामसिंह पिता विद्याराम बोडाना के दस वर्ष के पुत्र देवेंद्र बोड़ाना का शनिवार की सुबह पौने दस बजे दो अज्ञात बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार देवेेंद्र ने बताया कि किराने की दूकान पर सामान लेने के लिए गया था, सामान लेकर घर लौट रहा था कि दो अज्ञात बाईक सवार जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। चाकु दिखाकर मुझे बाईक पर बैठाया और गांव भगतपुरी कि ओर ले गए। गांव भगतपुरी में पहुंचने के बाद दोनों किसी से बात कर रहे थे कि देवेंद्र चमका देकर भाग आया।

अपहरण का आरोपी पैदल घूमता दिखा

घर पहुंचने पर देवेंद्र ने परिजनों को आप बीती सुनाई, पूर्व पार्षद विजय पटेल के साथ परिजन पुलिस थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की। टीआई नलिन बुधौलिया के अनुसार स्टेट हाईवें के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है जिसमें युवक बायपास पैदल चलता हुआ दिखाई दे रहा है शेष कैमरे की फूटेज आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। देवेंद्र के काका पदम बोड़ाना ने बताया कि स्टेट हाईवे से लगी लगभग 16 बीघा भूमि है जिसमें से देवेंद्र के पिता के हिस्से में तीन बीघा जमीन है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है।

किरण टॉकीज की दुकान पर कब्जे का मामला; न्यायालय ने फैसला यादव के पक्ष में सुनाया

नागदा, अग्निपथ। किरण टॉकीज परिसर में स्थित एक दूकान पर कब्जे करने की बात को लेकर वर्ष 2016 में गणेशीलाल भिंडिया द्वारा परिवाद लगया गया था, जिसमें कांग्रेस नेता चेतन यादव, श्यामलाल खिंची, बलराम रााठौर उर्फ महाबली, नौशाद खान एवं रामचंद्र ऊंटवाल के खिलाफ बलवा, धमकी देने, कब्जा करने सहित अन्य मामलों का दर्शाया गया।

अभिभाषक एसके साहु के अनुसार रामचंद्र ऊंटवाल के नाम से रजिस्ट्री थी, जिसको न्यायालय में दिखाया गया। प्रकरण में सुनवाई के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता चेतन यादव, श्यामालाल, बलराम, नौशाद एवं रामचंद्र को दोषमुक्त किया गया। इधर डॉ. जगदीश भिंडिया ने बताया कि न्यायालय की फैसले की कॉपी आने के बाद कुछ बोल पाऊंगा, वैसे किरण टॉकीज का प्रॉपर्टी का मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।

Next Post

व्यापारी ने गलती से 1 लाख रुपए अधिक दे दिए थे; किसान ने लौटाए

Sat Dec 2 , 2023
देवास, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में एक किसान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस किसान की ईमानदारी की चर्चा अन्य किसानों एवं व्यापारी वर्ग में हो रही है। इस किसान को अनाज बेचने के बाद व्यापारी ने एक लाख रुपए अधिक दे दिए थे। शुक्रवार को किसान ने […]