पूरे भारत से 1603 खिलाडिय़ों ने की सहभागिता, मध्य प्रदेश ने जीते 43 मेडल
उज्जैन, अग्निपथ। 28वीं नेशनल सब जूनियर, जूनियर सीनियर, मास्टर्स महिला/ पुरुष क्लासिक व इक्युपड बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन पावर लिफ्टिंग इंडिया के मार्गदर्शन में कर्नाटका स्टेट पावर लिफ्टिंग संघ द्वारा बेंगलुरु के आनंद राव सर्कल पर आयोजित की गयी।
मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कमल नंदवाना, शिव प्रसाद कुरे, अरुण शर्मा ने बताया कि 5 दिनों तक तीन स्टेज पर चली चैंपियनशिप में 29 राज्यों से 1603 खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के दल ने सहभागिता कर 43 अलग-अलग वर्ग और वजन समूह में मेडल अर्जित कर (क्लासिक व इक्युपड) मिलकर कुल 7 टीम चैंपियनशिप पर मध्य प्रदेश ने अपना कब्जा जमाया।
महिला वर्ग में पदक विजेता खिलाड़ी
इक्युपड/ क्लासिक शुभी सिद्दीकी, किरण हारोड, भावना शर्मा 2, वंशिका पाटीदार 2, मीना शर्मा, रोशनी नायर, पूजा मालवीय, सीमा वर्मा, मीना राजदान, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, निवेदिता धारिया, जय दीक्षित, श्वेता राजपूत, रागश्री गौरी, सोनल सिंह चंदेल, मीना शर्मा आदि ने अपने-अपने वर्ग मेडल अर्जित किए।
पुरुष वर्ग में पदक विजेता खिलाड़ी
इक्युपड/ क्लासिक प्रांजल राठौर, सुनील मिश्रा, मो.तनवीन हुसैन, परवेज खान बुद्धदेव सिन्हा, हर्षित जाट 2 अर्पित गुप्ता ,रवि माली, एस तेंदुले, योगेंद्र हडिया 2, श्याम राठौर, मनोज बहोती, जुबेर कुरेशी, संजीव राजदान, पंकज राठौर ,लक्की पटेल, वेद प्रकाश, मोनीष चक्रवर्ती, राजेश शुक्रवारे, विजय सिंह धाकड़, संजय सक्सेना, शरीफ खान, सुरेश कुमार सोनी आदि द्वारा मेडल अर्जित किया।
इस नए कृतिमान अवसर पर संस्था प्रमुख महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, के.आर. तिवारी, रमेश दवे, प्रेमसिंह यादव, प्रशांत मिश्रा, शरीफ़ खान, विस्टन लाल, अजय जायसवाल, सुशील बाजपाई, सत्यनारायण वारिया, जे सी राठौर, शशिकांत दुबे, यू पी सिंह, देवेंद्र नाहर एवं पूरे पॉवर लिफ्टिंग परिवार द्वारा खिलाडिय़ों को बधाई शुभकामनाएं दी गई।