युवती ने शिकायत की तो कमरे में किया बंद, केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। आरती डायग्नोस्टिक पर काम करने वाली युवती की बाथरूम में कैमरा लगा होना सामने आया है। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया। मामले में पुलिस ने डायग्नोस्टिक संचालक के पुत्र पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मक्सी रोड पर आरती डायग्नोस्टिक पर काम करने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह चार माह से पैथोलॉजी पर काम कर रही है, उसे डाग्नोस्टिक के ऊपर ही रहने के लिये रूम दिया गया है। जहां अपनी बहन के साथ रहती हूं। रविवार को जब बाथरूम में नहाने गई उसी दौरान वहां कैमरा लगा होने का अहसास हुआ।
उसने अपने जीजा को जानकारी दी। जीजा ने वाट्सएप पर फोटो भेजने को कहा। फोटो भेजने पर जीजा ने हेडिंन कैमरा होना बताया। जिसके बाद डायग्नोस्टिक संचालक राजेश गोलस के पुत्र अंकुर से शिकायत की तो उसने धमकाने का प्रयास किया और कमरे में बंद कर दिया। बाथरूम में लगा कैमरा निकाल लिया। उसने मामले की जानकारी जीजा को दी। वह आरती डायग्नोस्टिक पहुंचे।
मामले की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की कैमरा तो नहीं मिला लेकिन उसे संचालित करने के लिये लगाई गई केबल और अन्य उपकरण जब्त किये गये है। मामले में माधवनगर थाना प्रभारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि मामले में युवती की शिकायत पर छेड़छाड़, धमकाने की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। फिलहाल यह सामने नहीं आया है कि कैमरा कब से लगा था और कोई वीडियो बना है या नहीं। जांच के बाद स्पष्ट होगा। अंकुर से पूछताछ की जा रही है।