तीन दिन बाद पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उज्जैन, अग्निपथ। शराबी पति-पत्नी के बीच नशे में हुए विवाद के बाद पति ने लाठी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होने पर पुलिस ने तीन दिन बाद पति को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
चिमनगंज थाने के सामने झुग्गी झोपड़ी से तीन दिन पहले मांगूबाई पति बापू बंजारा (38) की लाश पुलिस ने बरामद की थी। चोट के निशान सामने आने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें सामने आया कि पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पति को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पति पहले पुलिस को गुमराह करता रहा। उसका कहना था कि रात में घर के बाहर दुर्घटना में घायल हो गई थी, लेकिन पुलिस को उसकी बात हजम नहीं हुई, क्योकि उसकी झोपड़ी थाने से चंद कदमों की दूर पर ही बनी हुई है।
पुलिस ने जब स ती से पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। बापू बंजारा ने बताया कि मांगूबाई भी शराब पीती थी, रात में दोनों ने नशा किया था, जिसके बाद विवाद हो गया। उसने घर में रखी लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुबह आसपास वालों को दुर्घटना में घायल होने पर मौत होने की सूचना दी।
पुलिस ने मामले का खुलासा होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मांगूबाई की हत्या करने वाले पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल ोजा गया। पुलिस न झोपड़ी से हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद की है। बताया जा रहा है कि मांगूबाई के पति की मौत हो गई वह बापू बंजारा के साथ काफी समय से लिव-इन में रह रही थी। दोनों मजदूरी करने के साथ लोगों से मांगने-खाने का काम भी करते थे।