ट्रेड स्क्वेयर के मकान में बदमाशों ने बोला धावा

Tala toda

ताला तोडक़र चोरी किये लाखों के आभूषण

उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज स्थित ट्रेड स्क्वेयर में रहने वाले परिवार के मकान पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और ताला तोडक़र लाखों के आभूषण चोरी कर लिये। परिवार देवदर्शन करने मथुरा गया हुआ है। पुलिस ने रिश्तेदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

माधवनगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज में बने ट्रेड स्क्वेयर में गोविद सोनी निवास करते है। 2 दिन पहले वह परिवार के साथ देवदर्शन पर मथुरा के लिये रवाना हुए थे। रविवार शाम को आसपास के लोगों ने मकान का ताला टूटा देखा तो उन्हे सूचना दी। गोविंद ने पाश्र्वनाथ सिटी में रहने वाले भाई सौरभ को अपने घर भेजा। सौरभ के आने पर ताला टूटा और सामान बिखरा मिला।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। भाई ने बताया कि बदमाशों ने दोपहर के समय वारदात को अंजाम दिया है। घर में लाखों के आभूषण रखे हुए थे, जो नहीं है। आभूषण की कीमत का आंकलन भाई गोविंद के आने पर हो पायेगा। पुलिस ने जांच के बाद मामले में सौरभ सोनी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। ट्रेड स्क्वेयर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।

घर लौट रहे बाइक सवार की हादसे में मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बाइक से घर लौट रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। हादसा बाइक के सामने गाय आने से होना बताया जा रहा है। उद्यन मार्ग एसपी बंगले के सामने रविवार रात बाइक से गुजर रहा युवक सामने आई गाय से बचने का प्रयास करते हुए हादसे का शिकार हो गया।

बाइक फिसलने से वह कुछ दूर तक घसीटता हुआ गया और सिर में चोंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार तेजगति से जा रहा था, गाय सामने आने पर हादसा हुआ है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया और उसके पास मिले मोबाइल नबंर के आधार पर शिना त शुरू की।

कुछ देर में परिजन जिला अस्पातल पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि मृतक सचिन पिता रूपसिंह नरवरिया (28) निवासी पंवासा है। वह बस कंडक्टरी का काम करता है और रात को बस खड़ी करने के बाद घर लौट रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के बाद सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है।

Next Post

बिना जनरेटर जिला अस्पताल की 3 घंटे रही बिजली गुल

Mon Dec 4 , 2023
सोलर सिस्टम से चलाया काम, दोपहर 12.15 बजे आई बिजली उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में अक्सर बिजली गुल होती रहती है। लेकिन इमरजेंसी सेवाओं में शुमार एक जनरेटर तो कंडम होकर पड़ा हुआ है। दूसरे से कनेक्शन के प्रयास किये जा रहे हैं। हालांकि सोलर सिस्टम लगा होने का फायदा […]