46 लाख रुपए की 526 पेटी अवैध शराब बरामद

बदनावर, अग्निपथ। पुलिस ने आईसर कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब की 526 पेटी जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत 46 लाख 27 हजार 680 रुपए तथा कंटेनर की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है।

टीआई दीपकसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू नीमच फोरलेन पर बड़ी चौपाटी स्थित महाकाल होटल के सामने कंटेनर खड़ा है। जिसमें शराब हो सकती है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। कंटेनर नंबर सीजी 04 एनएक्स 0730 के चालक से पूछताछ करने पर वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया इस पर ट्रक व चालक को पुलिस थाने पर लाए तथा कंटेनर को चेक करने पर उसके अंदर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटियां भरी हुई दिखाई दी।

बाद में खाली करने पर अलग-अलग वैरायटी की कुल 526 पेटी शराब व बीयर बरामद की गई। चालक पंकज पिता भेरुलाल निनामा निवासी गजनीखेड़ी थाना भाटपचलाना एवं रामचंद्र पिता गनपत भील निवासी जस्साखेड़ी थाना बडऩगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में टीआई चौहान के साथ ही सहायक उप निरीक्षक शरदकुमार गौड़ एवं दिनेश सिसौदिया, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक अनिल द्विवेदी, मेहरबानसिंह गुर्जर, विक्की कुशवाह आदि शामिल थे।

पहले किया था आईएएस अफसर और नायब तहसीलदार पर हमला

गौरतलब है कि अवैध शराब के काराेबारियों के हौंसले बुलंद हैं। धार जिले में ही कुक्षी थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले अवैध शराब से भरे ट्रक का पीछा कर रहे आईएएस अफसर और नायब तहसीलदार पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। प्रशासनिक अमले पर माफिया के गुर्गों ने पथराव किया और नायब तहसीलदार का अपहरण करने की कोशिश भी की थी। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही शराब से भरा एक ट्रक भी जब्त किया गया था।

Next Post

पुरानी रंजिश में एक की हत्या

Mon Dec 4 , 2023
बडऩगर, अग्निपथ। नगर के खोबदरवाजा क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते रविवार की रात दो पक्षों में जमकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। विवाद में पाइप, लकड़ी से मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस […]