महापौर-आयुक्त की समीक्षा बैठक में मेले की अधूरी तैयारी और तालमेल का अभाव सामने आया

मेले से प्राप्त आय को मेला विकास पर खर्च किया जाएगा : महापौर

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला का शुभारंभ बुधवार या गुरुवार को होगा। परन्तु इससे पहले सभी प्रकार की अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा। बगैर अनुमति के मेले का शुभारंभ नहीं होगा। यह बात स्पष्ट रूप से नगर निगम के अफसरों को महापौर मुकेश टटवाल और आयुक्त रौशन सिंह ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले अफसरों के बीच मेले की अधूरी तैयारी और तालमेल का अभाव सामने आ गया था।

महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गए हंै वे निगम के अन्य कार्यो के साथ इसका भी निर्वहन करें। मेला क्षेत्र का समतलीकरण, प्रतिदिन सफाई व्यवस्था हेतु शि टवार सफाई मित्रों की तैनाती, कंट्रोल रूप पर अधिकारी, कर्मचारी की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था के साथ ही प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाए जिससे आमजन तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

महापौर ने निर्देशित किया कि स पूर्ण मेला क्षेत्र को झण्डे, लिग्गियों से आकर्षक सजावट की जाए। मेले में जन सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन को यथोचित व्यवस्था हेतु लिखा जाए। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि झूला संबंधी तकनीकि प्रमाण पत्र संबंधी कार्यवाही मेला प्रारंभ होने से पूर्व सुनिश्चित करें।

मेले में विभिन्न विभागों के अपेक्षित कर्मचारियों सहित कंट्रोल रूम पर आवश्यता अनुसार कर्मचारी तैनात करें। प्रतिदिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्वच्छता जागरूकता स बंधी कार्यक्रम भी मेले में आयोजित हो। बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अनिल गुप्ता, कैलाश प्रजापत, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, अपर आयुक्त एवं कार्तिक मेला नोडल अधिकारी आदित्य नागर सहित कार्तिक मेला व्यवस्था संबंधीत विभिन्न समितियों को नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

कमिश्नर बोले, पिछली बार बहुत पैसा दिलवाया था निजामी जी

मेले की समीक्षा बैठक से पहले अफसर मेला क्षेत्र में एकत्र हो गए थे। इस पर जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी से कार्यक्रमों की जानकारी कमिश्नर रौशन सिंह ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीआरओ निजामी से कहा कि पिछली बार आपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बहुत ज्यादा खर्च करवा दिया था। इस बार ध्यान रखना। इस पर निजामी चुप्पी साधे रहे।

मेहता ने चुटकी ली, बोले, नागर जी आ रहे हैं पांच साल तक चुनाव नहीं होंगे

मेला क्षेत्र में जब कमिश्नर अनौपचारिक चर्चा पार्षद और अफसरों से कर रहे थे। इसी बीच अपर आयुक्त आदित्य नागर अपने वाहन से आए। इस पर उन्हें देखकर एमआईसी सदस्य और पार्षद रजत मेहता बोले, चुनाव अब पांच साल बाद होंगे। नागर साहब से कहें कि अब निगम की नौकरी कर लें। दरअसल उन्होंने चुटकी ली थी, इस पर सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे थे। मेहता का इशारा कांग्रेस की पराजय होने को लेकर था।

महापौर बोले, पुलिसकर्मियों की ड्यटी ऐसी लगाएं कि वे घूमते रहें

मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल ने निगम अफसरों से कहा कि इस तरह सामंजस्य बैठाएं कि लोगों की सुरक्षा के लिए आने वाले पुलिसकर्मी बैठे न रहे बल्कि घूमते रहे। ताकि लोगों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न रहे।

मेहता के प्रस्ताव को निजामी ने खारिज करवाया

एमआईसी सदस्य रजत मेहता ने निगम आयुक्त के सामने लोगों की सुविधा और मेले को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से सुझाव दिया था कि इस बार मेले में चलित मंच भी बनाया जाए। क्योंकि जो मंच रहता है वहां तो गिनती के लोग आते हैं। पूरा मंच खाली रहता है। इससे न तो लोगों का मनोरंजन होता है और न ही व्यापारियों को कोई लाभ मिलता है। इस पर पहले निगम आयुक्त सहमत हो गए थे। परन्तु पीआरओ निजामी ने आपत्ति लेते हुए कहा कि बड़ा मंच बनाया है छोटे मंच बनाने पर उसका आकर्षण कम हो जाएगा। इस पर निगम आयुक्त ने कहा कि यह सही और मेहता का प्रस्ताव खारिज हो गया।

Next Post

पत्नी और पुत्र ने जमकर पीटा वृद्ध की अस्पताल में हुई मौत

Tue Dec 5 , 2023
पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात वृद्ध को पत्नी और बेटे ने मिलकर जमकर मारपीट की। गंभीर घायल होने पर रात 3 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और गिरने का हवाला देकर भर्ती कराने के बाद भाग निकले। कुछ देर बाद वृद्ध […]