पत्नी और पुत्र ने जमकर पीटा वृद्ध की अस्पताल में हुई मौत

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया हिरासत में

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात वृद्ध को पत्नी और बेटे ने मिलकर जमकर मारपीट की। गंभीर घायल होने पर रात 3 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और गिरने का हवाला देकर भर्ती कराने के बाद भाग निकले। कुछ देर बाद वृद्ध की मौत हो गई। अस्पताल स्टॉफ ने गंभीर चोट लगने से हुई मौत की सूचना पुलिस को दी। मामला हत्या का होना सामने आने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और पत्नी के साथ बेटे को हिरासत में ले लिया।

पंवासा थाना क्षेत्र के रामदेव मंदिर के पास रहने वाले नंदकिशोर पिता मोहनलाल चौहान (60) को रात 3 बजे पुत्र राहुल और पत्नी द्रोपती जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने चैकअप के दौरान सिर और हाथ-पैर पर लगी चोंट का कारण पूछा। पत्नी और बेटे ने शराब के नशे में गिरना बताया। डॉक्टरों ने सिर में टांके लगाये और हालत गंभीर होने पर भर्ती किया। दोनों मां-बेटे ने वृद्ध नंदकिशोर की बहन ममता को भी गिरकर घायल होने की सूचना दे दी थी। बहन अस्पताल पहुंचती उससे पहले दोनों नंदकिशोर को अस्पताल में छोडक़र भाग निकले थे। वहीं कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी।

मामला संदिग्ध देख ड्युटी कंपाउंडर ने मामले की सूचना पंवासा थाना पुलिस को दी। तडक़े 4 बजे पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रख जांच शुरू की गई। मामला हत्या का होना सामने आया और शंका पत्नी के साथ बेटे पर जताई गई। सुबह होने से पहले पुलिस मृतक के घर पहुंच गई और भागने की तैयारी कर रहे मां-बेटे को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया। पंवासा थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने मारपीट करना कबूल किया है। दोनों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

मृतक के दूसरी महिला से थे अवैध संबंध

बताया जा रहा है कि मृतक ड्रायवरी करता था और उसके क्षेत्र में रहने वाली महिला से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर नंदकिशोर की पत्नी द्रोपती से उसका आये दिन विवाद होता रहता था। देर रात पत्नी ने पति को उक्त महिला के घर की ओर से आता देख लिया था। जिसको लेकर दोनों में जमकर विवाद होने लगा था, पिता की हरकतों से पुत्र राहुल भी काफी तंग आ चुका था, जिसके चलते पत्नी और बेटे ने नंदकिशोर से साथ डंडे, ताल-घूंसों से जमकर मारपीट कर दी थी। जब वह घायल हो गया तो उसे अस्पताल भी लेकर पहुंच गये थे।

शार्ट पीएम रिपोर्ट से तय हुई हत्या

पंवासा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मंगलवार सुबह मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। एफएसएल टीम भी जांच के लिये पहुंची थी। जिसमें सामने आया कि चोट गिरने से नहीं मारपीट होने से लगी है। पोस्टमार्टम के बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट में भी मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोंट लगना सामने आया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दोपहर बाद मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।

Next Post

जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिताओं में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

Tue Dec 5 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय डाक विभाग मालवा संभाग उज्जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गय। इस प्रदर्शनी में विश्व का प्रथम डाक टिकट एवं भारतवर्ष के द्वारा स्वतंत्रता एवं स्वतंत्रता के पूर्व के दुर्लभ डाक टिकट प्रदर्शित किए गए प्रदर्शनी […]