जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिताओं में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय डाक विभाग मालवा संभाग उज्जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गय।

इस प्रदर्शनी में विश्व का प्रथम डाक टिकट एवं भारतवर्ष के द्वारा स्वतंत्रता एवं स्वतंत्रता के पूर्व के दुर्लभ डाक टिकट प्रदर्शित किए गए प्रदर्शनी में स्पॉट क्विज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर प्रवीण श्रीवास्तव विशेष अतिथि भविष्य निधि संगठन के सहायक आयुक्त अजय कुमार सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक डाकघर एसके ठाकरे ने की सभी अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में विजय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रदर्शनी के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में दिल्ली पब्लिक स्कूल हनुमान नाका के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किया जिसके अंतर्गत कक्षा 9वी के छात्र अभय चौहान ने स्पॉट क्विज प्रतियोगिता में प्रथम अवज सिरोंजिया एवं नैतिक गोमे कक्षा 9वी ने द्वितीय तथा पत्र लेखन प्रतियोगिताओं में भी नैतिक गोमैं ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय द्वारा संचालक सुमित शर्मा एवं प्राचार्य सुश्री पुष्पा चौधरी एवं मार्गदर्शक श्रीमती शीला शर्मा द्वारा विजय विद्यार्थियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

Next Post

भैरव अष्टमी पर कालभैरव में उत्सव

Tue Dec 5 , 2023
भक्तों की भीड़ के बीच मध्य रात्रि में आतिशबाजी के बीच आरती उज्जैन, अग्निपथ। भैरव अष्टमी पर्व पर मंगलवार को भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में दो दिनी भैरव जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में बाबा भैरव नाथ का मध्य रात्रि में जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर बाद […]