नगर निगम घर पर अब कंपनी के विज्ञापन का प्रचार करने पर शुल्क वसूलेगा

नगर निगम

सभी घरों के मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

उज्जैन,  अग्निपथ। नगर निगम अब उन लोगों से शुल्क वसूलेगा, जो अपने घरों की दीवार पर किसी भी कंपनी का विज्ञापन करते हैं। इसके लिए सभी घरों की फोटो और वीडियोग्राफी कराई जा रही है। ताकि नोटिस के साथ ही उनके विज्ञापन की फोटो भी भेजा जा सके।

यह जानकारी राजस्व समिति के प्रभारी रजत मेहता ने देते हुए बताया कि नगर निगम उन घर और दुकान मालिकों से टैक्स वसूलेगा, जो किसी कंपनी का विज्ञापन करते हैं और आय हासिल करते हैं। उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी घरों और दुकानों की वीडियो और फोटोग्राफी करवा लें। ताकि सबूत के तौर पर नोटिस के साथ उनकी फोटो भी भेजी जा सके।

अभी शहर के कर्ई मकान मालिकों द्वारा कंपनियों के विज्ञापन और दुकानदारों द्वारा होर्डिंग लगाए जाते हैं। कंपनी अपना प्रचार करने के लिए दीवारों पर वाल पेटिंग करवाती हैं। वहीं दुकानों के बाहर बोर्ड लगाकर नीचे दुकानदार का नाम लिख देते हैं। अब निगम उनसे भी टैक्स लेगा।

संपत्तिकर के साथ नोटिस भेजा जाएगा

मेहता ने बताया कि जो मकान या दुकान मालिक किसी कंपनी का होर्डिंग या वॉल पेंटिंग करके प्रचार कर रहे हैं केवल उनसे ही टैक्स लिया जाएगा। जो दुकानदार अपनी दुकान का होर्डिंग लगाते हैं। उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

चार-चार पार्षद कमेटी बनाकर विकास के काम करेंगे

नगर निगम में अब फिर से आचार संहिता लगने के 100 दिन बचे हैं। यानी लोकसभा चुनाव के पहले पार्षदों को महापौर मुकेश टटवाल अपने -अपने वार्डो के विकास कार्य चार -चार पार्षदों की कमेटी बनाकर करने का सुझाव दिया है। वे बुधवार को एमआईसी सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतिगत फैसले निगम में लिए जा चुके हैं। अब काम को धरातल पर लाने केलिए टास्क बनाकर काम करेंगे तो जल्दी होंगे।

बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, जितेंद्र कुवाल, कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेल उपस्थित रहे।

Next Post

दुर्लभ कश्यप हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर जानलेवा हमला

Wed Dec 6 , 2023
बाइक पर सवार थे बदमाश, कार के गेट पर लगी गोली उज्जैन, अग्निपथ । दुर्लभ कश्यप की हत्या के मुख्य आरोपी पर बीती शाम जानलेवा हमला किया। बाइक से आये बदमाशों ने गोली चलाई, जो कार के गेट पर ऊपरी हिस्से से टकराई। नानाखेड़ा पुलिस ने 11 बदमाशों के खिलाफ […]