महापौर के औचक निरीक्षण में 36 से ज्यादा नगर निगम कर्मचारी अनुपस्थित मिले

अन्य कर विभाग में दो कर्मचारी बिना सूचना के लंबे समय से गायब मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

उज्जैन,  अग्निपथ। नगर निगम में अफसर और कर्मचारी मनमर्जी से आते और जाते हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त रौशन सिंह ने नगर निगम का औचक निरीक्षण किया। इसमें 36 कर्मचारी से ज्यादा अनुपस्थित मिले। इनमें दो कर्मचारी ऐसे भी मिले जो लंबे समय से बिना किसी सूचना के निगम के मु यालय में आ ही नहीं रहे हैं। कमिश्नर ने इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि जनता को बेहतर सुविधा दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम मु यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। इसमें 36 से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें से दो कर्मचारी अन्यकर माल विभाग के हैं। जो लंबे समय से विभाग से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। इसकी जानकारी निरीक्षण में सामने आने के बाद दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश कमिश्नर रौशन सिंह ने दिए हैं।

महापौर के निर्देश के बाद सभी कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर जब्त कर लिए गए थे। महापौर का कहना है कि इन रजिस्टर को आयुक्त के पास भेजा गया है। जो भी कर्मचारी वाजिब कारण बताएगा, उसकी उपस्थिति लगाई जाएगी। बाकी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि नगर निगम आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से संबंद्ध एक शासकीय संस्था है।

निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को चाहिए कि वे समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर पूर्ण समर्पण से आम नागरिकों की सेवा करें। विभागीय रेकॉर्ड और प्रपत्रादि व्यवस्थित रखते हुए विभागीय कक्षों की समूचित सफाई सुनिश्चित करें। यहां आने वाले नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें यथोचित सहयोग करें।

बिचोलियों से बचाएं

महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि ऐसा वातावरण निर्मित करें जिससे निगम में पधारने वाला आम नागरिक प्रत्यक्ष रूप से स बंधित अधिकारी/कर्मचारी से स पर्क स्थापित कर सके। बिचोलियों द्वारा किसी भी नागरिक को भ्रमित कर उसका शोषण ना किया जाए। यदि किसी विभाग से स बंधित ऐसी कोई शिकायत किसी अधिकारी के संज्ञान में आए तो तत्काल उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाए, ताकि स बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

अनुपयोगी सामग्री नीलाम करें

महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि निगम भवन में विभिन्न स्थानों पर जो अनुपयोगी सामग्री पड़ी दिखाई देती है उसे एकत्र करके सूचीबद्ध किया जाए तथा नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही की जाए।

समूचित सफाई हो

गंदगी पर जुर्माना हो निगम भवन में विभिन्न स्थानों पर पान, गुटखा के रेड स्पाट इत्यादि देख कर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स त नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि स्वच्छता के विरूद्ध ऐसे कृत्य करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाए। कुछ कर्मचारियों को तैनात किया जाए जो पूरी तरह नजर रखें, आने वाले नागरिकों को समझाईश दें और अवहेलना करने वालो की रिपोर्ट दें।

बॉक्स
इन विभागों में अनुपस्थित मिले कर्मचारी
विभाग का नाम अनुपस्थित कर्मचारी की सं या
1. एनआरवाय 2
2. समग्र सेल 2
3. आईटी सेल 2
4. स्थापना 10
5. शिल्पज्ञ 8
6. डीसीआर 1
7. ट्रेड लाइसेंस 2
8. पेंशन शाखा 2
9. अन्यकर 2
10 एनयूएलएम 6

Next Post

महिदपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक पर धारा 353 का प्रकरण दर्ज

Wed Dec 6 , 2023
मतगणना के दौरान हुआ किया था री-काउंटिंग फार्म फाडऩे का प्रयास उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 3 दिन बाद महिदपुर से जीतने वाले कांग्रेस विधायक पर बीती रात नानाखेड़ा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है। 3 दिसंबर को […]